चीन में मिला एक और नया वायरस, कोरोना से भी ज्यादा है खतरनाक

चीन में मिला एक और नया वायरस, कोरोना से भी ज्यादा है खतरनाक
X
कई महीनों से शुरू हुआ कोरोना वायरस (Coronavirus) तमाम कोशिशों के बावजूद भी रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अभी इस वायरस से निपट भी नहीं पाए थे कि एक और नया वायरस चीन में पाया गया है (New Virus Found In China)। यह खुलासा चीन के एक साइंटिस्ट ने किया है।

चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। लाखों लोगों ने इस खतरनाक वायरस के चलते दम तोड़ दिया। वहीं कई महीनों से शुरू हुआ ये वायरस तमाम कोशिशों के बावजूद भी रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अभी इस वायरस से निपट भी नहीं पाए थे कि एक और नया वायरस चीन में पाया गया है (New Virus Found In China)। यह खुलासा चीन के एक साइंटिस्ट ने किया है।

यह वायरस साल 2009 में आए स्वाइन फ्लू की तरह ही है

हाल ही में चीन के साइंटिस्ट ने एक नए फ्लू वायरस का पता लगाया है। बताया जा रहा है कि इस वायरस में भी महामारी का रूप लेने की ताकत है। रिसर्चर्स ने इस वायरस को G4 EA H1N1 का नाम दिया है। बताया जा रहा है कि यह वायरस साल 2009 में आए स्वाइन फ्लू की तरह ही है। हांलाकि स्वाइन फ्लू से इसमें कुछ बदलाव देखने को मिले हैं।

Also Read: बारिश में भीगने के बाद रहता है बीमार होने का डर तो फॉलों करें ये टिप्स, नहीं होगी तबियत खराब

यह वायरस भी कोरोना की तरह महामारी का रूप ले सकता है

खबरों की मानें तो फ्लू के इस नए स्ट्रन में इंसानों को बुरी तरह से इंफेक्ट करने की ताकत है। कहा जा रहा है कि ये स्ट्रेन सुअर में पाया जाता है। इसके साथ ही ये इंसानों को भी इंफेक्ट कर सकता है। वहीं रिसर्चर्स इस बात को लेर काफी चिंता में हैं यह वायरस अपना रूप बदल सकता है और बहुत ही आसानी से यह वायरस एक शख्स से दूसरे शख्स में फैल सकता है। इतना ही नहीं यह वायरस भी कोरोना की तरह महामारी का रूप ले सकता है।

Tags

Next Story