Health News: कैंसर का कारण हो सकता है पीठ दर्द, हल्के में न लें वरना बाद में पछताएंगे

Back pain could be a sign of cancer : अक्सर लोगों के पीठ के निचले हिस्से में काफी दर्द होता है, वैसे तो यह आम समस्या होती है, जिसे हममें से कई लोग महसूस करते हैं। यह समस्या ज्यादातर बुढ़ापे में देखने को मिलती है। वहीं कई बार यह तरीके से उठाने, गलत मुद्रा और नियमित व्यायाम की कमी की वजह से ऐसा हो सकता है। ज्यादा वजन उठाने से पीठ में खिंचाव और मोच आ सकती है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि वैसे तो पीठ दर्द एक आम बीमारी है, लेकिन पीठ का दर्द (back pain) कैंसर के लक्षणों (cancer sign) में से एक हो सकता है।
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि फेफड़ों के कैंसर के 25 प्रतिशत मरीज लक्षण के रूप में पीठ दर्द की शिकायत करेंगे। कैंसर रिसर्च यूके के अनुसार, अगर फेफड़ों का कैंसर हड्डियों तक फैल जाए तो पीठ के निचले हिस्से में दर्द महसूस हो सकता है। यह पीठ दर्द फेफड़ों के कैंसर के अन्य लक्षणों के साथ हो सकता है, जैसे रात में पसीना आना, ठंड लगना, बुखार, यूरिन प्रॉब्लम और बिना किसी वजन कम होना। शरीर के वजन इसलिए तेजी से कम होता है, क्योंकि आपका शरीर सामान्य से ज्यादा ऊर्जा जला रहा होता है।
चार तरह के कैंसर की वजह से होता है पीठ में दर्द
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो, स्तन, फेफड़े, टेस्टिकुलर (testicular) और कोलन (colon) 4 सामान्य तरह के कैंसर है। जिसकी पीठ तक फैलने की संभावना ज्यादा होती है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ये अंग शारीरिक रूप से रीढ़ के नजदीक होते है।
तुरंत लें डॉक्टर से सलाह
अगर आपको भी इस तरह का कोई लक्षण नजर आ रहा है तो आप तुरंत विशेषज्ञ की सलाह ले सकते हैं। जबकि आमतौर पर पीठ दर्द कैंसर से जुड़ा नहीं होता है और मस्कुलोस्केलेटल समस्याओं के कारण होता है, अगर यह आपको असामान्य लगता है, तो आपको डॉक्टर से सलाह लेने में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- Pregnancy के पहले हफ्ते को ऐसे करें काउंट
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS