लगातार एक ही मास्क पहनना ब्लैक फंगस को दावत देना है, जानें क्या है एक्सपर्ट का कहना

कोरोना के कहर के बीच ब्लैक फंगस ने सरकार और जनता की चिंता और बढ़ा दी है। देश के कई राज्यों में ब्लैक फंगस से केस सामने आए हैं। भारत में अबतक ब्लैक फंगस के 8 हजार केस सामने आ चुके हैं। आपको बता दें कि यह बीमारी जानलेवा भी साबित हो रही है। इसे लेकर काफी रिसर्च भी की जा रही है। इसी बीच एक्सपर्ट ने इसे लेकर एक नई जानकारी शेयर की है।
एक्सपर्ट के मुताबिक ब्लैक फंगस मास्क के माध्यम से भी फैल रहा है। माना जा रहा है कि यह आंखों को नुकसान नहीं पहुंचाता है बल्कि नाक से होते हुए ऊपर जाता है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि ब्लैक फंगस सबसे पहले नाक के साइनस और फिर बढ़ते हुए दिमाग तक पहुंचता है। जो धीरे धीरे बॉडी के इन हिस्सों को खराब हो जाती है। ऐसे में मरीज की मौत हो जाती है।
यह नाक के माध्यम से आंख और दिमाग तक जा रहा है। ऐसे में लोग मास्क पर ही शक कर रहे हैं। वहीं कई एक्सपर्ट का कहना है कि माइक्रोस्कोप में मास्क की जांच करने के बाद पता चला है कि कई दिन तक एक ही मास्क पहनने से इस बीमारी को दावत देना है।
डॉक्टर के मुताबिक, एक ही मास्क पहनने से उसमें फंगस आने लगते हैं और यह इतना सक्ष्म होता है कि आंखो से नजर नहीं आता है। ऐसे में इसे देखने के लिए माइक्रोस्कोप की जरूरत होती है। वहीं अंदाजा लगाया जाता है कि मास्क ब्लैक फंगस का कारण हो सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS