Black Neck: इस वजह से गर्दन हो जाती है काली, भूलकर भी नजरअंदाज न करें ये लक्षण

Black Neck: अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोगों की गर्दन काली रहती है। जिसे देखकर बाकियों को ऐसा लगता है कि शायद ये लोग साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखते है या उन्हें किसी तरह की एलर्जी है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि गर्दन काली होने के पीछे कई कारण हो सकती है। ऐसा एकैन्थोसिस निगरिकन्स (Acanthosis nigricans) बीमारी होने की वजह से भी हो सकता है। इस बीमारी में जहां-जहां स्किन मुड़ने लगती है। वहां पर एक काली लेयर बनने लगती है। इससे गर्दन काली और मोटी नजर आने लगती है। आइये जानते हैं कि गर्दन काली होने के पीछे कौन से कारण हो सकते हैं।
मोटापे की वजह से
अधिकतर लोगों में मोटापे के कारण व्यक्ति की गर्दन काली हो जाती है। ये मुख्यतौर पर कैन्थोसिस निगरिकन्स (Acanthosis nigricans) के कारण होता है। ऐसा माना जाता है कि मोटापे के कारण भी व्यक्ति की स्किन में पिग्मेंटेशन होने का खतरा हो सकता है। इससे गर्दन की स्किन काली पड़ने लगती है। इसलिए इस काली गर्दन को इग्नोर न करें और डॉक्टर को तुरंत दिखाएं।
PCOD की वजह से
गर्दन काली होने की समस्या मुख्यतौर पर पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (Polycystic ovarian syndrome) और ओवरी में सिस्ट(ovarian cysts) के कारण भी होने लगती है। इस समस्या में महिलाओं और लड़कियों में हार्मोनल हेल्थ खराब हो जाती है। इसका असर उनकी स्किन पर भी देखने को मिलता है। दरअसल, सबसे जरूरी बात यह है कि पीसीओडी में इंसुलिन रेजिस्टेंस सिंड्रोम (Insulin resistance syndrome) होने का खतरा अधिक बढ़ जाता है। ऐसा तब होता है, जब शरीर की इंसुलिन कोशिकाएं हार्मोन की सामना नहीं कर पाती हैं।
शुगर की बीमारी होने की वजह से
अगर किसी व्यक्ति को एकैन्थोसिस निगरिकन्स की बीमारी है, तो उसमें से सबसे ज्यादा मरीज इंसुलिन के होते हैं। शुगर के मरीजों को इसका खतरा अधिक होता है। इन मरीजों में पेनक्रियाज सही ढंग से हार्मोन का विकास नहीं कर पाता है। इसलिए इंसुलिन सेल्स हार्मोन के हिसाब से काम नहीं कर पाते हैं।
ये भी पढ़ें:- World Smile Day 2023: आज है विश्व मुस्कान दिवस
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS