Irrfan Khan Death: Colon Infection के कारण हुए थे इरफान खान अस्पताल में भर्ती, जानें क्या है ये बीमारी और इसके लक्षण

Irrfan Khan Death: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Bollywood Actor Irrfan khan) की बुधवार सुबह को मुंबई के कोकिला बैन अस्पताल में बीमारी से लडते हुए मौत हो गई। इरफान खान की तबियत पिछले कुछ समय से खराब चल रही थी। बीते मंगलवार को कोलोन इंफेक्शन (Colon Infection) के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं इसी बीच हम आपको कोलोन इंफेक्शन क्या है और इससे जुड़ी तमाम जानकारी देने जा रहे हैं (What Is Colon Infection And Its Symptoms)।
क्या है कोलोन इंफेक्शन
कोलोन की अंदर की लेयर की सूजन को दूसरी भाषा में कोलाइटिस कहा जाता ह। जो शरीर की बड़ी आंत होती है। वहीं कोलाइटिस कई प्रकार के होते हैं। यह इंफेक्शन, खून की सप्लाई या फिर परजीवियों के कारण होता है। जिसके बाद कोलोन में सूजन और जलन होने लगती है।
कोलोन में सूजन क्यों आती है
- कोलाइटिस इंफेक्शन वायरस, बैकटीरिया और पैरासाइट्स के कारण
- दूषित पानी, खाद्य जनित बीमारियों के कारण
- इंफ्लामेटरी बोवेल सिंड्रोम (IBD)
आईबीडी पुरानी बीमारी का एक ग्रुप है जो पाचन तंत्र की सूजन का कारण बनता है।
- इस्केमिक कोलाइटिस
जब कोलोन के एक हिस्से में रक्त का प्रवाह कम हो जाता है, तो यह इस्केमिक कोलाइटिस का कारण बन सकता है।
- कुछ एंटी-इंफ्लामेटरी दवाइयों के कारण भी कोलोन में सूजन आ जाती है।
ये हैं कोलाइटिस के लक्षण
- पेट में दर्द होना
- बुखार आना
- तत्काल मल त्याग
- उल्टी जैसा फील होना
- वेट कम होना
- थकावट महसूस होना
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS