माता के बच्चे को गलत दूध पिलाने से जा सकती है जान, ब्रेस्ट फीडिंग के दौरान इन बातों का रखें ख्याल

ब्रेस्टफीडिंग के जरिए मां और बच्चे का रिश्ता और गहता होता है। ऐसे में अगर मां की जरा सी लापरवाही बच्चे की जान भी ले सकता है। जिसका उदाहरण सोनीपत के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पटेल नगर में तीन माह का बच्चा है। जहां दूध पीते वक्त दूध बच्चे की सांस नली में अटक गया। जिसके बाद परिजन उसे लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचे। जहां उपचार के दौरान बच्चे को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।
पटेल नगर निवासी विजय ने बताया कि उसकी पत्नी उसके तीन माह के बेटे को दूध पिला रही थी। उसी दौरान बच्चे को खांसी उठने लगी। बच्चे की हालत खराब होता देख उसे लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचे। जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवाया। जांच अधिकारी धर्मपाल ने बताया कि मृतक बच्चे के पिता के बयान पर भादसं की धारा-174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई हैं। चिकित्सक के अनुसार दूध पिलाते समय दूध बच्चे की श्वास नली में अटक गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
इसी बीच आज हम आपको कुछ बाते बताने जा रहे हैं। जिसे हर मां को ब्रेस्टफीडिंग के दौरान ध्यान में रखनी चाहिए।
पूरा ध्यान बच्चे पर दें
कई बार देखा जाता है कि मां बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराते वक्त टीवी देखती हैं या फोन यूज कर रही होती हैं। ऐसे में उनका ध्यान बच्चे पर नहीं होता है और उनका ध्यान बाकी चीजों में बंटा होता है। उनकी जरा सी लापरवाही बच्चे के लिए खतरा पैदा कर सकती है।
स्तनपान करवाते वक्त जल्दबाजी न करें
जब आपको बच्चे को स्तनपान करवाना हो तो ऐसे में बाकी सभी काम छोड़ दें। बाकी काम बाद में करें और बच्चे को स्तनपान करवाते वक्त किसी भी तरह की जल्दबाजी न करें।
स्तनपान के दौरान कपड़ों का खास ध्यान रखें
मां को चाहिए कि वो स्तनपान करवाते वक्त टाइट कपड़े न पहनें। ऐसे में आपको चाहिए कि ढीले और Comfertable कपड़े पहने। ऐसे कपड़ों को चुने जो पहनने में कोमल हो और स्तनपान करवाते वक्त आसानी से खोल सकें।
साफ सफाई का ध्यान रखें
बच्चे बहुक ही नाजुक और कोमल होते हैं। ऐसे में मां को चाहिए कि वो स्तनपान करवाते वक्त साफ सफाई का खास ध्यान रखें।
हाथ को अच्छे से धोएं
मां को चाहिए कि वो बच्चे को दूध पिलाने से पहले अपने हाथों को अच्छे से धोएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS