2 जून से कोरोना संक्रमित महिला थी गायब, 8 दिन बाद अस्पताल में मिला शव

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) दिन प्रतिदिन बेकाबू होता जा रहा है (Coronavirus In India)। वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) में यह वायरस खतरनाक रूप ले चुका है। महाराष्ट्र में लगातार इसकी चपेट में आने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है (Coronavirus In Maharshtra)। ऐसे में किसी से जरा सी भी लापरवाही की उम्मीद नहीं की जा सकती है। वहीं इसी बीच महाराष्ट्र के जलगांव सिविल अस्पताल से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) की लाश 8 दिन तक बाथरूम में पड़ी रही।
कोरोना संक्रमित महिला 2 जून से गायब थी
बताया जा रहा है कि 80 साल की कोरोना संक्रमित महिला 2 जून से गायब थी। उनकी लाश अस्पताल के बाथरूम में मिली है। अस्पताल का कहना है कि 1 जून को महिला को भर्ती किया गया था। जहां उनके जांच के बाद पता चलता है कि महिला कोरोना पॉजिटिव है। जिसके अगले दिन पता चलता है कि महिला लापता हो गई है। जिसके बाद महिला के मीसिंग की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।
इस पर महिला के घरवालों का क्या कहना है
वहीं महिला के घरवालों का कहना है कि उन्हें बुधवार सुबह 9 बजे के आस पास बताया जाता है कि महिला का शव अस्पताल के बाथरूम मे मिला है।
Also Read: अगर आप गले की खराश से हैं परोशान तो अपनाएं ये देसी इलाज
मामले की सख्त कार्यवाई की जाएगी
अविनाश डांगे, डीएम, जलगांव ने बताया कि यह काफी सीरियस मामला है। यह कोई छोटी मोटी नहीं बल्कि बहुत ही बड़ी लापरवाही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल के बाथरूम दिन में कम से कम 4 से 5 बार तो साफ किए जाते हैं। ऐसे में किसी ने कैसे महिला की लाश बाथरूम में नहीं देखी। इसके आगे उन्होंने मामले की सख्त कार्यवाई करने के लिए कहा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS