जानें गर्भवती महिला के लिए Corona Vaccine कितनी है सुरक्षित

देश में कोरोना वायरस ने तहलका मचाया हुआ है। वहीं कोरोना के तीसरी लहर की चर्चा ने लोगों के लिए और भी चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में इस खतरे से बचने वैक्सीन की एकमात्र ऑप्शन है। वहीं कई लोगों के मन में यह सवाल भी आ रहा है कि क्या प्रेग्नेंट महिला को वैक्सीन लगवानी चाहिए। गर्भवती महिला इस बात को लेकर काफी चिंतित हैं कि क्या कोरोना वैक्सीन उनके और उनके होने वाले बच्चे के लिए सुरक्षित है या नहीं।
इस पर स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपा का कहना है कि हर प्रेग्नेंट महिला को वैक्सीन लगवानी चाहिए। डॉक्टर का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना बेहतर विकल्प है। ऐसे ही ब्रेस्टफीडिंग करवाने वाली महिलाएं भी वैक्सीन लगवा सकती हैं।
वहीं विदेशों में कई गर्भवती महिलाएं वैक्सीन लगवा चुकी हैं। जिनमें बहुत कम साइड इफेक्ट देखने को मिले हैं। फेडरेशन ऑफ ऑब्सटेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसायटीज ऑफ इंडिया कोरोना वैक्सीन गर्भवती और ब्रेस्टफीडिंग करवाने वाली महिलाओं को भी देने की बात कह चुका है। हालांकि इस मामले में अभी भी क्लीनिकल ट्रायल जारी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS