ऐसे आएगा वैक्सीन के लिए आपका नंबर, यहां जानें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और इससे जुड़ी तमाम जानकारी

कोरोना वायरस के कहर के बीच 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। वहीं ये वैक्सीनेशन का तीसरा चरण होगा। इसके लिए आज यानि 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं। इसको लेकर केंद्र सरकार ने नई पॉलिसी तैयार की है। बिना रजिस्ट्रेशन के आप वैक्सीन नहीं लगवा पाएंगे। ऐसे में आज आपको इससे जुड़ी तमाम जानकारी देने जा रहे हैं।
28 से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
आपको कोविन वेब पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। वहीं इसको लेकर खबर आई थी कि इसका रजिस्ट्रेशन 24 से शुरू होगा। आपको बता दें कि 28 तारिख से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। आप कोविन पोर्टल https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर लॉगिन करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
बिना रजिस्ट्रेशन नहीं लगाई जाएगी वैक्सीन
क्रेंद्र सरकार ने बता दिया है कि बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण का पंजीकरण 28 अप्रैल से होगा। इसके लिए 1 मई से अपॉइंटमेंट मिलना शुरु होगा। वहीं 18-45 साल के लोगों को बिना अपॉइंटमेंट के वैक्सीन की परमिशन नहीं होगी।
कैसे कराना होगा रजिस्ट्रेशन?
सरकार की ओर से पीआईबी ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बताई है। Covid-19 टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पहले की ही तरह है। इसके लिए आपको कोविन पोर्टल (https://selfregistration.cowin.gov.in/) पर या आरोग्य सेतु ऐप के जरिये वैक्सीन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
जानें पूरा प्रॉसेस
- https://selfregistration.cowin.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का विकल्प पर जाएं।
- यहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी का मैसेज आएगा। इसे 180 सेकेंड के अंदर डालना होगा।
- इसे सब्मिट करने के बाद नया पेज खुल जाएगा। यहां आपको अपनी डिटेल्स फिल करनी है।
- फोटो पहचान के लिए आधार के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, एनपीआर स्मार्ट कार्ड और वोटरआईडी का ऑप्शन है।
- कोई एक विकल्प चुन कर आप अपना आईडी नंबर डाल दें।
- फिर अपना नाम, जेंडर और जन्मतिथि भरें।
- इसके बाद नजदीकी कोविड वैक्सिनेशन सेंटर चुनने का ऑप्शन आएगा।
- सेंटर चुनने के बाद आप अपनी सुविधानुसा उपलब्ध स्लॉट चुन सकते हैं।
- जब आपका नंबर आए तो आप वहां जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS