Coronavirus: कोराना वायरस से बचने के घरेलू इलाज

Coronavirus : भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है। प्रदेश और केंद्र सरकार कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट पर है। वहीं सरकार कोरोना वायरस को हराने के लिए पूरी कोशिश में लगी है। चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस दुनियाभर के 100 से ज्यादा देशों में अपने पैर पसार चुका है। वहीं इस खतरनाक वायरस से अबतक लगभग 4 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही 1 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है।
इस वायरस की सबसे खतरनाक बात यह है कि अभी तक इसका कोई भी इलाज सामने नहीं आया है। इस वायरस को लेकर लोगों में काफी दहशत भी देखने को मिल रही है। वहीं मार्केट में डिमांड बढ़ने की वजह सेनिटाइजर और मास्क की कमी हो गई है। वहीं इस वायरस से बचने के लिए हर इंसान अपने लेवल तक हर कोशिश करने मे लगा हुआ है। वहीं इसी बीच आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं। जिससे आप इस वायरस से अपना बचाव कर सकते हैं।
यह हैं घरेलू इलाज
योगा करें
इसके लिए आप अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम और कपालभाति कर सकते हैं। योगा करने से आपका इम्यून सिस्टम स्ट्रांग होता है। जितना आपका इम्यून सिस्टम स्ट्रांग होगा उतना ही कोरोनावायरस से बचाव होगा।
गौमूत्र का अर्क
इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए गौमूत्र का अर्क बेहतरीन नुस्खा है।
गाढ़ा बनाएं
गिलोय, हल्दी, काली मिर्च पाउडर और तुलसी के पत्तों को पानी में उबालकर काढ़ा बनाकर समय समय पर पिएं। ये आपका इम्यून सिस्टम स्ट्रांग करता है।
तुलसी
आप दिन भर में 2 से 4 तुलसी के पत्ते चबाकर खाएं। नहीं तो आप इसकी जगह तुलसी की चाय बनाकर भी पी सकते हैं।
हल्दी
आप दूध में हल्दी-काली मिर्च मिलाकर पिएं।
एलोवेरा जूस
एलोवेरा जूस इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए काफी फायदेमंद होता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS