तो इस वजह से डायबिटीज पीड़ितों की कोरोना से हो रही है मौत

तो इस वजह से डायबिटीज पीड़ितों की कोरोना से हो रही है मौत
X
कोरोना को रोकने के लिए न तो कोई वैक्सीन बनी है और न ही कोई दवा तैयार हुई है। वहीं इसको लेकर तरह तरह की रिसर्च सामने आ रही है। हाल में हुई रिसर्स से सामने आया है कि जितने भी डायबिटीज पीड़ित हैं और वो कोरोना से संक्रमित हुए है, उनमें से करीब 42 प्रतिशत लोगों को मौत हुई है। वहीं आपको इसके पीछे का कारण हैरान कर देगा।

बीते कई महीने से तबाही मचा रहा कोरोना वायरस थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर रोज इसकी चपेट में आने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। अभी तक इसे रोकने के लिए न तो कोई वैक्सीन बनी है और न ही कोई दवा तैयार हुई है। वहीं इसको लेकर तरह तरह की रिसर्च सामने आ रही है। हाल में हुई रिसर्स से सामने आया है कि जितने भी डायबिटीज पीड़ित हैं और वो कोरोना से संक्रमित हुए है, उनमें से करीब 42 प्रतिशत लोगों को मौत हुई है। वहीं आपको इसके पीछे का कारण हैरान कर देगा। इसी बीच आज हम आपको डायबिटीज पीड़ितों की कोरोना से हो रही है मौत के पीछे का कारण बताने जा रहे हैं।

शुगर के मरीजों का अपना खास ख्याल रखने की जरूरत है

कोरोना का खतरा जब से तेजी से बढ़ रहा है तब से अस्पताल में भर्ती हुए ज्यादातर डायबिटीज के मरीजों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। वहीं आपको बता दें कि उनकी मौत का कारण कोरोना नहीं बल्कि उनके शुगर का स्तर बढ़ना है। ऐसे में शुगर के मरीजों का अपना खास ख्याल रखने की जरूरत है।

डायबिटीज के मरीज इन बातों का रखें खास ख्याल

- हमेशा शुगर लेवल की जांच करते रहें। इस कोरोना महामारी में घर से बाहर न निकलें तो ही बेहतर है।

- जरा सी भी तबियत खराब होते ही डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।

Also Read: आप तली भुनी चीजों की जगह खा सकते हैं ये रोस्टेड स्नैक्स, वजन भी होगा कम और भी मिलेंगे कई फायदे

- शुगर को हमेशा कंट्रोल में रखें। जिससे अगर आप कोरोना से संक्रमित हो भी जाएं तो दवाओं के इस्तेमाल से आपको ठीक किया जा सके।

- खाने पीने का खास ख्याल रखें।

- इम्यूनिटी मजबूत करने वाली चीजों को डाइट में शामिल करें।

- योगा करें

Tags

Next Story