Coronavirus: साइंटिस्ट ने किया दावा वैक्सीन बनने से पहले अपने आप खत्म हो जाएगा वायरस, लोगों की अच्छी है इम्यूनिटी

Coronavirus: कोरोना(Coronavirus) का खतरा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। वहीं इसकी चपेट में आने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रहा है(Coronvirus Outbreak)। इसके साथ ही कोरोना से बचने के लिए शुरू से ही इम्यूनिटी(Immunity System) को मजबूत बनाने के लिए कहा जा रहा है। जिसके लिए इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए तरह तरह नुस्खें भी बताए जा रहे है। वहीं कई देशों में वैक्सीन(Vaccine) का क्लीनिकल ट्रायल भी चल रहा है। आशंका जताई जा रही हैं कि तीन महीने के अंदर इस खतरनाक वैक्सीन के इलाज के लिए वैक्सीन बन जाएगी। इसी बीच एक साइंटिस्ट ने दावा किया है कि यह वायरस खुद अपने आप खत्म हो जाएगा।
कैंसर विशेषज्ञ प्रोफेसर करोल सिकोरा ने किया ट्वीट
WHO के पूर्व निदेशक और कैंसर विशेषज्ञ प्रोफेसर करोल सिकोरा ने ट्वीट करते हुए दावा किया कि कोरोना वायरस वैक्सीन बनने से पहले ही खुद खत्म हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लोगों का इम्यूनिटी सिस्टम काफी अच्छा है।
लोगों कि इम्यूनिटी काफी अच्छी है
वहीं उन्होंने लिखा कि कोरोना वायरस के खिलाफ हर जगह एक जैसा ही पैटर्न दिखाई दे रहा है। वहीं स्टडी से सामने आया है कि लोगों कि इम्यूनिटी काफी अच्छी है। हमें इस वायरस को लगातार धीमा करना है। ऐसा करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं।
Also Read: Mango Side Effect: फलों के राजा आम को ज्यादा खाने से हो सकता है नुकसान, बहुत कम लोग जानते हैं इसका राज Mango Side Effect: फलों के राजा आम को ज्यादा खाने से हो सकता है नुकसान, बहुत कम लोग जानते हैं इसका राज
हर्ड इम्यूनिटी की अवधारणा को गलत बताया
हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन में हेल्थ इमरजेंसी डायरेक्टर डॉ माइकल रेयान ने हर्ड इम्यूनिटी की अवधारणा को गलत बताया है। वहीं उन्होंने लॉकडाउन में लोगों को छूट देन के लिए सरकार की भी काफी आलोचना भी की है।
संक्रमितों की संख्या 1 लाख के करीब पहुंची
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के करीब पहुंच गई है। देशभर में अभी तक 97621 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं दुनिया भर में अब तक 45 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 3 लाख लोगों की जान जा चुकी है
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS