Coronavirus News: साइंटिस्ट ने बताया कब खत्म होगा कोरोना वायरस

Coronavirus News: साइंटिस्ट ने बताया कब खत्म होगा कोरोना वायरस
X
Coronavirus News: साल 2021 की शुरूआत में लोगों को कोरोना वैक्सीन मिल जाएगी। ऐसे में हर किसी के मन में यही ख्याल आ रहा है कि क्या वैक्सीन आने से कोरोना वायरस का खात्मा हो जाएगा। इस बीच कोरोना वैक्सीन बना रही कंपनी फाइजर के साइंटिस्ट का बताया कि कब कोरोना वायरस खत्म होगा।

Coronavirus News: कोरोना वायरस करोड़ों लोगों को अपना शिकार बना चुका है। वहीं लाखों लोग इस खतरनाक वायरस के चलते अपना दम तोड़ चुके हैं। ऐसे में सर्दियों का मौसम आता लोगों की चिंताएं और भी बढ़ा रहा है। वहीं लोग इस बात को लेकर काफी परेशान हैं कि आखिर ये कोरोना वायरस कब खत्म होगा।

क्या वैक्सीन आने से वायरस का होगा खात्मा

खबरों की मानें तो साल 2021 की शुरूआत में लोगों को कोरोना वैक्सीन मिल जाएगी। ऐसे में हर किसी के मन में यही ख्याल आ रहा है कि क्या वैक्सीन आने से कोरोना वायरस का खात्मा हो जाएगा। इस बीच कोरोना वैक्सीन बना रही कंपनी फाइजर के साइंटिस्ट का बताया कि कब कोरोना वायरस खत्म होगा।

साल 2021 की सर्दियों का इंतजार करना पड़ सकता है

मिली जानकारी के मुताबिक वैक्सीन कंपनी फाइजर के साइंटिस्ट ने दावा करते हुए कहा है कि अगर वैक्सीन आ भी जाती है तब भी इसका इतनी जल्दी असर नहीं होगा। वैक्सीन को अपना असर दिखाने में थोड़ा वक्त लग सकता है। ऐसे में कोरोना के बढ़ते केस को तुरंत रोक पाना भी मुश्किल होगा। ऐसे में बताया जा रहा है कि हालातों को सामान्य होने में साल 2021 की सर्दियों का इंतजार करना पड़ सकता है।

Also Read: जानें क्यों है बच्‍चों को कोरोना का खतरा कम

सर्दियों तक का समय लग सकता है

वहीं कुछ साइंटिस्ट का कहना है कि कोरोना वैक्सीन को अपनी सही तरीके से असर दिखाने में पूरी पूरी गर्मियां भी निकल सकती हैं। ऐसे में कोरोना वायरस का खात्मा होने में पूरी सर्दियों तक का समय लग सकता है।

Tags

Next Story