Coronavirus: क्या भारत में कमजोर पड़ गया है कोरोना वायरस

Coronavirus : भारत में कोरोना वायरस (Corona In India) के हालात बेकाबू हो गए हैं। कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या ढ़ाई लाख के पार पहुंच गई है। इंफेक्शन के मामले में भारत ने इटली को भी पीछे छोड़ दिया है। भारत दुनिया का पांचवा सबसे ज्यादा कोरोना केस वाला देश बन गया है। जिसके बाद सभी की चिंता काफी बढ़ गई है, लेकिन इसी बीच एक राहत की खबर आ रही है। खबरों की मानें तो भारत में अब कोरोना कमजोर पड़ रहा है।
कोरोना पहले की तरह खतरनातक नहीं रहा
कोरोना के मामले भले ही तेजी से फैल रहे हैं, लेकिन अब यह पहले की तरह इतना खतरनातक नहीं रहा है। कहा जा रहा है कि यह खतरनाक वायरस अब धीरे धीरे कमजोर पड़ रहा है। हो सकता है कि कोरोना की चपेट में ज्यादा लोग आएं, मगर इससे मरने वालों की संख्या कम होगी। बताया जा रहा है कि वायरस दो तरह के होते हैं। एक वायरस काफी खतरनाक होता है दूसरा वायरस कमजोर होता है। वहीं खतरनाक वायरस खत्म हो चुका है। जिसके साथ वायरस काफी कमजोर पड़ गया है और कोरोना की चपेट में आकर लोगों के मरने के काफी कम चांस हैं।
जून और जुलाई में कोरोना के सबसे ज्यादा केस देखने को मिल सकते हैं
बताया जा रहा है कि कमजोर वायरस तेजी से बढ़ता है, लेकिन इसका खतरा काफी कम होता है। वहीं एक्सपर्ट की मानें तो भारत में कोरोना वायरस के सितंबर के महीने तक पूरी तरह से खत्म होने की संभावना है। इसके साथ ही जून और जुलाई में कोरोना के सबसे ज्यादा केस देखने को मिल सकते हैं।
Also Read: Ayurveda For Coronavirus: कोरोना वायरस से बचना है तो पिएं ये आयुर्वेदिक काढ़े
अपना इम्यून सिस्टम मजबूत रखें
शुरू से ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिए अपना इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत रखने के लिए सलाह दी जा रही है। जिस शख्स का इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत है उसे दूसरों के मुकाबले कोरोना का कम खतरा है। ऐसे में सभी के लिए बहुत जरूरी है कि लोग अपना इम्यून सिस्टम मजबूत रखें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS