Coronavirus: अमेरिका के बच्चों में नजर आया कोरोना का कावासाकी सिंड्रोम, डॉक्टर और साइंटिस्ट की चिंता बढ़ी

Coronavirus: कोरोना (Coronavirus) ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। वहीं कोरोना का शिकार ज्यातर बच्चे और बुर्जग हो रहे हैं। वहीं कोरोना के नए नए लक्षण सामने आ रहे हैं (Coronavirus New Symptoms)। जिसके बाद डॉक्टरों और साइंटिस्ट की चिंता और भी बढ़ गई है। इसी बीच न्यूयॉर्क सिटी, लॉन्ग आईलैंड और दूसरे हॉटस्पॉट इलाकों के बच्चों में अलग तरह के सिंड्रोम (रोग में अनेक लक्षणो का एक साथ होना) देखने को मिल रहे हैं। वहीं इस सिंड्रोम को कावासाकी बीमारी (Kawasaki Disease) से जोड़ा जा रहा है। इस बीमारी में ब्लड वेसल्स में सूजन आ जाती है। खासकर कोरोनरी आर्ट्रीज में सूजन आती है।
यह पीडियाट्रिक मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेट्री सिंड्रोम है
कोहेन चिल्ड्रन्स मेडिकिल सेंटर में पिछले दिनों में कुछ बच्चों को भर्ती किया गया। जिनमें सभी की उम्र 4 साल से 12 के बीच की थी। जिनके लक्षण कोरोना के मिलते जुलते थे। वहीं अमेरिका में बच्चों में यह नया सिंड्रोम नजर आ रहा है, जो पहले यूरोप में पिछले महीने पाया गया था। हालांकि अभी तक किसी कि भी इस बीमारी से मौत नहीं हुई है। फिलहाल अभी अमेरिका में इस बीमारी से कुल मरीजों का आंकड़ा सामने नहीं आया है। डॉक्टर्स का कहना है कि यह पीडियाट्रिक मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेट्री सिंड्रोम है।
बच्चों को वेंटिलेटर्स पर रखा गया
इस बीमारी का शिकार हुए बच्चों को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है। जिसके लिए बच्चों को वेंटिलेटर्स पर रखा गया है। वहीं कुछ डॉक्टरर्स का कहना है कि यह केवल फेफड़ों की बीमारी है। यह कोरोनावायरस संबंधी परेशानी और कावासाकी बीमारी में फर्क पता करना जरूरी था।
Also Read: विशाखापट्टनम में लीक होने वाली स्टाइरीन गैस है जानलेवा, इस कारण बनती है
क्या है कावासाकी डिसीज
कावासाकी डिसीज का असर 6 महीने से लेकर 6 साल तक के बच्चों पर होता है। अमेरिका में इस बीमारी को दुर्लभ माना जाता है। इस बीमारी की शुरूआत में बुखार और चकत्तों नजर आते हैं। इस बीमार का अगर सही समय पर इलाज न किया जाए तो यह सीरियस हार्ट की बीमारी का कारण बनता है। यह एक कावासाकी बीमारी की एक असामान्य परेशानी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS