Coronavirus: कोरोना मरीजों में नजर आए अब साइकोसिस के लक्षण, भ्रमित करने वाली आवाजें सुनाई दे रही हैं

Coronavirus: कोरोना मरीजों में नजर आए अब साइकोसिस के लक्षण, भ्रमित करने वाली आवाजें सुनाई दे रही हैं
X
Coronavirus: कोरोना पीड़ितो में वायरस के नए नए लक्षण नजर आ रहे हैं(New Symptoms Of Corona)। जिसने डॉक्टर और साइंटिस्ट की चिंता और बढ़ा दी है(Corona Research)। हाल ही में हुई रिर्सच से सामने आया है कि कोरोना मरीजों में अब साइकोसिस(Psychosis) या मनविक्षिप्तता के लक्षण नजर आ रहे हैं।

Coronavirus: कोरोना वायरस के चलते दुनिया के लगभग सभी देश काफी परेशान हैं(Coronavirus Outbreak)। कोरोना का संकट खत्म होने का नाम ही नहीं से रहा है। इसकी चपेट में आने वालो कीं संख्या तेजी से बढ़ रही है(Corona Patients)। कोरोना पीड़ितो में वायरस के नए नए लक्षण नजर आ रहे हैं(New Symptoms Of Corona)। जिसने डॉक्टर और साइंटिस्ट की चिंता और बढ़ा दी है(Corona Research)। हाल ही में हुई रिर्सच से सामने आया है कि कोरोना मरीजों में अब साइकोसिस (Psychosis) या मनविक्षिप्तता के लक्षण नजर आ रहे हैं।

14 स्टडी के एनालिसस से हुआ खुलासा

ऑस्ट्रेलिया रिसर्चर्स की मानें तो कोरोना की चपेट में आए 4 प्रतिशत मरीजों में ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं कि उन्हें तरह तरह आवाजें सुनाई दे रही हैं जो उन्हें भ्रमित कर रही हैं। यह बात 14 स्टडी के एनालिसस करने के बाद पता चली है। इससे पहले ऐसे मामले मर्स, सार्स और स्वाइन फ्लू के मरीजों में देखने को मिले थे।

क्या है मनोविक्षिप्ति

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साइकोसिस मन की एक असामान्य दशा है। जिसमें मन यह पता नहीं लगा पाता है कि यह आभासी है या वास्तविक। वहीं फाल्स बिलीफ तथा ऐसी आवाजें सुनाई देना या ऐसी चीजें दिखाई देना जो सामान्य लोगों को नहीं सुनाई/दिखाई देतीं जैसे इसके और भी लक्षण हो सकते हैं। ऐसी हालत को मनस्ताप या मनोविक्षिप्ति भी कहा जाता है।

बहुत ही सटीक ट्रीटमेंट की आवश्यकता

रिसर्च टीम का हिस्सा रहे लॉ-ट्रोब यूनिवर्सिटी के रिसर्च प्रो. रिचर्ड ग्रे ने बताया है ऐसी हालत में इलाज करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। कोरोना से जूझ रहे मरीजों में डिप्रेशन और बेचैनी को कंट्रोल करना भी जरूरी होता है। लेकिन साइकोसिस के केस मरीज की हालत और भी गंभीर हो जाती है क्योंकि लगातार सोचने और डरने से दिमाग पर असर पड़ता है। एक्सपर्ट डॉ. एली ब्राउन का कहना है कि ऐसे मरीजों को बहुत ही सटीक ट्रीटमेंट की आवश्यकता होती है।

Also Read: Coronavirus: HIV की तरह कोरोना भी बन सकता है एंडेमिक : WHO

मरीजों में नए नए लक्षण सामने आ रहे हैं

प्रोफेसर रिचर्ड का कहना है कि कोरोना के ऐसे मामले बढ़ते तनाव की वजह से आ रहे हैं। कोरोना के ऐसे पीड़ितो को अलग रखने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी बहुत जरूरी है।कोरोना के जैसे जैसे मामले बढ़ रहे हैं। वैसे ही मरीजों में नए नए लक्षण सामने आ रहे हैं।

Tags

Next Story