Coronavirus: भारत में 75 फीसदी मरीजों में नहीं दिख रहे कोरोना वायरस के लक्षण

Coronavirus: भारत में 75 फीसदी मरीजों में नहीं दिख रहे कोरोना वायरस के लक्षण
X
Coronavirus:पिछले कुछ महीने से लगातार बुरी खबरे सुनने को मिल रही हैं (Coronavirus Outbreak)। वहीं इसी बीच हैरान करने वाली बात सामने आई है। 75 % ऐसे कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज मिले हैं जिनमें कोरोना वायरस का एक भी लक्षण (Coronavirus Symptoms) नहीं दिखा है। जो काफी खतरनाक भी साबित हो सकता है।

Coronavirus: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) दिन प्रतिदिन खतरनाक रूप लेता ही जा रहा है। इसकी चपेट में आने वालों की संख्या 17 हजार पार कर गई है। वहीं कोरोना पीड़ितों की संख्या कम होने के बजाए लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसके साथ ही सरकार कोरोना टेस्ट (Corona Test) की संख्या हर रोज बढ़ा रही है। जहां पिछले कुछ महीने से लगातार बुरी खबरे सुनने को मिल रही हैं (Coronavirus Outbreak)। वहीं इसी बीच हैरान करने वाली बात सामने आई है। 75 % ऐसे कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज मिले हैं जिनमें कोरोना वायरस का एक भी लक्षण (Coronavirus Symptoms) नहीं दिखा है। जो काफी खतरनाक भी साबित हो सकता है। कोरोना का साइलेंट किलर बनना और भी चिंता का विषय बन गया है।

75% ऐसे मरीज थे जिनमें कोरोना का एक भी लक्षण नहीं

वहीं अगर आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र से 3648 मिले हैं, जिनमें से 75% ऐसे मरीज थे जिनमें कोरोना का एक भी लक्षण नहीं दिखा था। वहीं यूपी में 974 कोरोना केस में ज्यादातर ऐसे मरीज थे जिनमें कोरोना का कोई भी लक्षण नजर नहीं आया था। असम में 82 % कोरोना मरीज ऐसे थे जिनमें कोरोना कोई भी लक्षण नहीं मिला। इसके साथ ही दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में 186 ऐसे मामले आए हैं, जिनमें कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं दिखा।

लक्षण न दिखने के पीछे कई कारण हो सकते हैं

डॉक्टरों का कहना है कि मरीज में कोरोना के लक्षण न दिखने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। जैसे कि शरीर में वायरस की मात्र, उसका इम्यूनिटी लेवल और मरीज की उम्र। इसके साथ ही डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे केस में मरीज का पता लगाना काफी मुश्किल हो जाता है। इसे रोकने का बस एक ही उपाय है कि जितनी ज्यादा से ज्यादा इसकी टेस्टिंग की जाए।


Tags

Next Story