Coronavirus: कोरोना वायरस से ठीक हुए मरीजों को ताउम्र करना पड़ सकता है दिक्कतों का सामना

Coronavirus: कोरोना वायरस से ठीक हुए मरीजों को ताउम्र करना पड़ सकता है दिक्कतों का सामना
X
Coronavirus: कोरोना वायरस को लेकर एक बात और सामने आई है कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों (Coronavirus Patients)को जिंदगी भर कोई न कोई शारिरिक दिक्कत रहेगी। इनमें शारीरिक दुर्बलता से लेकर फेफड़ों, हृदय, मस्तिष्क को हुआ नुकसान और निशक्तता तक शामिल हैं।

Coronavirus: कोरोना के चलते पूरी दुनिया में निराशा फैली हुई है(Coronavirus Outbreak)। यह खतरनाक वायरस थमने का नाम ही नही ले रहा है। इसके चपेट में आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है(Coronavirus p। वहीं कोरोना वायरस को लेकर एक बात और सामने आई है कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों (Coronavirus Patients)को जिंदगी भर कोई न कोई शारिरिक दिक्कत रहेगी। इनमें शारीरिक दुर्बलता से लेकर फेफड़ों, हृदय, मस्तिष्क को हुआ नुकसान और निशक्तता तक शामिल हैं।

यह खुलासा ब्रिटेन से स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने किया है। एक्सपर्ट ने यह दावा पीड़ितो से जुड़े आंकड़ों के आधार पर किया है। एक्सपर्ट का कहना है कि मरीजों को कोरोना ठीक होने के बाद हृदय, फेफड़ों और मांसपेशियों के विकार की समस्या सता सकती है। इतना ही नहीं उन्होंने कोरोना वायरस की तुलना पोलियो से की है। एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना होने के बाद कई महीने या फिर कई सालों तक इससे पैदा समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

लंदन में कोरोना से ठीक होने वाली एक महिला हार्ट की गंभीर बीमारी का शिकार हो गई है। डॉक्टरों के अनुसार सर्दी-जुकाम और बुखार की गिरफ्त में आने के नौ हफ्ते बाद वह ह्यडायलेटेड कार्डियोमायोपैथीह्ण का शिकार हो गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बीमारी में हृदय की कोशिकाओं में सूजन आने के कारण शरीर के कई हिस्सों में खून का प्रवाह मुश्किल हो जाता है।

Also Read: Aloe Vera Side Effects: क्या आप जानते हैं एलोवेरा इस्तेमाल करने से हो सकते हैं ये बड़े नुकसान

महिला ने बताया कि खानपान पर नियंत्रण और एक्सरसाइज के कारण ह्यडायलेटेड कार्डियोमायोपैथीह्ण के लक्षणों में सुधार तो आता है, लेकिन कुछ मामलों में पेसमेकर लगवाने की जरूरत पड़ सकती है। कई मामलों में हृदय प्रतिरोपण तक की नौबत भी आ सकती है। महिला ने बताया कि अब भी कई बार उसे सांस लेने में दिक्कत होती है। उल्टी, मिचली, भ्रम और आंखों के सामने धुंधलापन छाने जैसी समस्या तो लगातार बनी रहती है।

Tags

Next Story