Coronavirus: ब्रिटिश साइंटिस्ट द्वारा टूल से होने वाली मौत के जोखिम की भविष्यवाणी की जा सकती है

Coronavirus: ब्रिटिश साइंटिस्ट द्वारा टूल से होने वाली मौत के जोखिम की भविष्यवाणी की जा सकती है
X
Coronavirus: वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। कोरोना को लेकर दुनिया के देश रिसर्च कर रहे हैं। इसी बीच ब्रिटिश साइंटिस्ट ने एक ऐसा ऑनलाइन कैलकुलेटर बनाया है जो किसी भी शख्स के कोरोनावायरस से मरने के जोखिम का अनुमान लगा सकता है।

Coronavirus: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दनिया में तहलका मचा रखा है। इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। कोरोना को लेकर दुनिया के देश रिसर्च कर रहे हैं। इसी बीच ब्रिटिश साइंटिस्ट ने एक ऐसा ऑनलाइन कैलकुलेटर बनाया है जो किसी भी शख्स के कोरोनावायरस से मरने के जोखिम का अनुमान लगा सकता है।

मरने वालों का डाटा जमा किया जा रहा है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनियाभर में लगातार बड़ी मात्रा में पीड़ितों और मरने वालों का डाटा जमा किया जा रहा है। वहीं भारतीय मूल के ब्रिटिश वैज्ञानिक डॉ. अमिताव बनर्जी लीडरशिप में एक ऐसा ऑनलाइन कैलकुलेटर तैयार किया है कोरोना वायरस से मरने वालों के जोखिम का अंदाजा लगा सकता है। ये टूल केवल ब्रिटेन के डाटा के आधार पर बनाया है। यह टूल यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के रिसर्चर्स द्वारा बनाया गया है। यह टूल http://covid19-phenomics.org/ से खुलेगा। ये टूल स्टडी के दौरान बनाया गया है।

एक साल के अंदर 37 हजार से 73 हजार अतिरिक्त मौतें हो सकती हैं

इसके साथ ही टूल कोरोनोवायरस लॉकडाउन को जल्दी से उठाने की वार्निंग भी देता है। जिससे एक साल के अंदर 37 हजार से 73 हजार अतिरिक्त मौतें हो सकती हैं। रिसर्चर्स ने अपनी स्टडी में 38 लाख हेल्थ रिकॉर्ड के आंकड़ों को देखा और फिर उसके बाद यह टूल बनाया।

मौत के जोखिम की भविष्यवाणी की जा सकती है

इस टूल के जरिए उम्र, लिंग और पहले से मौजूद बीमारियों के कारण होने वाली मौत के जोखिम की भविष्यवाणी की जा सकती है। इतना ही नहीं टूल इंफेक्शन के जोखिमों के साथ-साथ हेल्थ सर्विस पर पड़ रहे तनाव जैसे कारणों को भी ध्यान में रखकर नतीजे देता है। इससे ये भी पता लगाया जा सकता है कि देश में कितने पुरूष मरीज जोखिम में हैं।

Tags

Next Story