Coronavirus: वायरस से प्रेग्नेंट महिला को खतरा, गर्भनाल में जख्म और जम सकते हैं रक्त के थक्के : रिसर्च

Coronavirus: कोरोना वायरस को लेकर कई देशों में रिसर्च (Corona Research) की जा रही है। रिसर्च से कोरोना को लेकर नए नए खुलासे सामने आ रहे हैं। हाल में ही हुई रिसर्च (Research)से सामने आया है कि कोरोना वायरस गर्भनाल(Umbilical Cord) के साथ कोख को भी जख्मी कर सकता है। वायरस(Virus) बल्ड की स्पलाई को इंटरप्ट करके कोख में पल रहे बच्चे के लिए खतरा बन सकता है।
कोख में बच्चे की मौत होने का भी खतरा है
यह रिसर्च अमेरिका की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने की है। वहीं रिसर्चर्स का कहना है कि अगर यह खतरनाक वायरस गर्भनाल तक पहुंचता है तो प्री मैच्योर डिलीवरी हो सकती है और बच्चे के अंग नष्ट हो सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि कोख में बच्चे की मौत होने का भी खतरा है।
रिसर्च में 16 प्रेग्नेंट महिलाओं को शामिल किया
रिसर्चर्स ने अपनी रिसर्च में 16 प्रेग्नेंट महिलाओं को शामिल किया। जिसमें 12 महिलाओं की गर्भनाल में कई तरह के जख्म देखे गए जो मां से बच्चे तक पहुंचने वाले बल्ड की संप्लाई को बंधित करता है। वहीं 6 महिलाओं में गर्भनाल में खून के थक्के भी देखे गए।
Also Read: Lemon Water Side Effect: गर्मियों में नींबू पानी पीने से पहले जान लें इससे होने वाले नुकसान
प्रेग्नेंट महिला को अपना ध्यान रखने की खास जरूरत
ऐसे में प्रेग्नेंट महिला को अपना ध्यान रखने की खास जरूरत है। वहीं अगर गर्भवती कोरोना से संक्रमित है उसे इस बात का खास ध्यान रखने की जरूरत है कि आगे जाकर बच्चे में कोई समस्या न हो। भविष्य में आपको परेशानी हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS