हवा में भी फैल रहा कोरोना वायरस, WHO ने जारी की नई गाइडलाइन

कोरोना वायरस को लेकर शुरू से ही तरह तरह की खबरे सामने आ रही हैं। वहीं हाल ही में कोरोना को लेकर 32 देशों के साइंटिस्ट ने दावा किया है कोरोना वायरस का इंफेक्शन हवा के जरिए भी फैलता है। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया कर दिया है कि अभी इसको लेकर और भी स्टडी करने की जरूरत है। वहीं विश्व स्वास्थ संगठन ने अब नई गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन में कुछ ऐसी बातों का जिक्र किया गया है जिसे लोगों को पता होना जरूरी है। ताकि हवा में फैलेने वाले कोरोना वायरस के इंफेक्शन से बचा जा सके।
WHO की नई गाइडलाइन
- भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
- कोरोना वायरस विशिष्ट चिकित्सा प्रक्रियाओं के दौरान हवा में फैल सकता है। लिहाज़ा इन परिस्थितियों में, चिकित्सा कर्मियों को पर्याप्त रूप से हवादार कमरे काम करना चाहिए।
- मेडिकल स्टाफ के लिए जरूरी है कि N95 मास्क और अन्य सुरक्षात्मक उपकरण पहन कर काम करें।
- लोगों से कम से कम 3 फीट की दूरी बनाकर रखें।
- दिन में कई बार हाथों को पानी और साबुन से कम से 20 सेकेंड तक धोएं।
Also Read: कोरोना से बचने के लिए घर के अंदर भी सावधानी बरतनी है जरूरी, डेली रूटीन की इन बातों पर दें ध्यान
- अपने फेस को बार बार छून से बचें।
-छींकते या खांसते वक्त टिशू का इस्तेमाल करें और फिर उसे कूड़ेदान में फौरन फेंक दें।
- जहां वेंटीलेशन न हो उस जगह पर न जाएं।
- इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत रखें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS