घबराहट-एंग्जायटी अटैक भी हो सकते हैं कोरोना वायरस के लक्षण

घबराहट-एंग्जायटी अटैक भी हो सकते हैं कोरोना वायरस के लक्षण
X
अगर आप हर समय उदासी महसूस कर रहे हैं, आपका मूड खराब है, आप तनावग्रस्त हैं या घबराहट महसूस कर रहे हैं तो यह कोरोना वायरस का लक्षण भी हो सकता है। सुनने में भले विचित्र लगे लेकिन कोरोना वायरस अब केवल वायरस न रहकर घातक ऑटोइम्यून बीमारी बन चुका है, जो शरीर के वीक प्वाइंट्स को टार्गेट कर रहा है। इसके नए-नए लक्षण भी लगातार सामने आ रहे हैं और अब इस सूची में उदासी, चिंता, घबराहट और डिप्रेशन का भी नाम जुड़ चुका है।

हाल में हुए एक अध्ययन का कहना है कि अगर आप हर समय उदासी महसूस कर रहे हैं, आपका मूड खराब है, आप तनावग्रस्त हैं या घबराहट महसूस कर रहे हैं तो यह कोरोना वायरस का लक्षण भी हो सकता है। सुनने में भले विचित्र लगे लेकिन कोरोना वायरस अब केवल वायरस न रहकर घातक ऑटोइम्यून बीमारी बन चुका है, जो शरीर के वीक प्वाइंट्स को टार्गेट कर रहा है। इसके नए-नए लक्षण भी लगातार सामने आ रहे हैं और अब इस सूची में उदासी, चिंता, घबराहट और डिप्रेशन का भी नाम जुड़ चुका है। लेरिंजोस्कोप पत्रिका में प्रकाशित इस अध्ययन में यह जानकारी दी गई है। यह वायरस न केवल इंसान के श्वसन तंत्र, बल्कि महत्वपूर्ण अंगों और पेट पर भी अटैक करता है। मूल रूप से यह केंद्रीय तंत्रिका तंत्र पर अटैक करता है। इस वायरस से संबंधित सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में समस्या जैसे लक्षण सभी पेशेंट्स में दिखें यह जरूरी नहीं है। अगर आप अपने स्वाद, गंध, मनोदशा और स्वास्थ्य में अचानक बदलाव को नोटिस करते हैं, तो यह भी नोवेल कोरोना वायरस की वजह से हो सकता है।

Also Read: मानसून-कोरोना के दौर में स्किन का रखें खास ख्याल

शोधकर्ता दल ने कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए मरीजों के साथ एक प्रश्नावली सत्र आयोजित किया। उन्होंने उन विशेषताओं के बारे में पूछताछ की, जो उन्होंने छः सप्ताह के समय में अनुभव की थीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगभग 20 प्रतिशत रोगियों को लगभग हर दिन मूड डिसऑर्डर का सामना किया। जबकि उनमें से 10.5% ने गंभीर चिंता और घबराहट का अनुभव किया। वहीं 44.7% रोगियों ने केवल हल्के चिंता और अपने मिजाज में बदलाव का अनुभव किया। शोध के सह-लेखक अहमद सेडाघाट ने बताया कि हमारे निष्कर्ष इस संभावना का सुझाव देते हैं कि उदासी, घबराहट, चिंता या एंग्जायटी अटैक या डिप्रेशन आदि महसूस करते हैं, तो भी अपनी जांच करवाएं।


Tags

Next Story