कफ वाली खांसी के साथ दिख रहे हैं दूसरे लक्षण तो तुरंत करा लें कोरोना टेस्ट, एक्सपर्ट डॉक्टर ने चेताया

कफ वाली खांसी के साथ दिख रहे हैं दूसरे लक्षण तो तुरंत करा लें कोरोना टेस्ट, एक्सपर्ट डॉक्टर ने चेताया
X
सूखी खांसी के साथ दिख रहे हैं बुखार और भारी कफ जैसे लक्षण तो हो जाये सावधान। इसकी वजह कोरोना संक्रमण के लक्षण भी लगभग एक जैसे ही होना है।

बदले मौसम के साथ ही ज्यादातर घरों में लोग (Fever) वायरल फीवर, जुखाम या फिर खांसी से पीड़ित हो रहे हैं। ऐसे में कुछ लोग डॉक्टर को दिखाने की जगह इसे एक से दो दिन में ठीक होने को लेकर हल्के में ले रहे हैं। अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो सावधान हो जाइये। इसकी वजह कोरोना संक्रमण में भी इन्हीं सब लक्षणों का दिखाई देना है। ऐसे में सीनियर फिजिशियन बताते हैं कि अगर आप को खांसी के अलावा कोई दूसरे लक्षण दिख रहे हैं तो घर पर बैठने की जगह तुरंत कोरोना टेस्ट कराये। जानें डॉक्टर की डॉ रवि शर्मा की एक्सपर्ट राय।

1. मेरी उम्र 36 साल है। मुझे एक हफ्ते से खांसी आ रही है, कफ भी बन रहा है। दवा ले रहा हूं लेकिन फायदा नहीं हो रहा है। कृपया बताएं मैं क्या करूं?

-रमेश, जबलपुर

खांसी के साथ आपको और क्या प्रॉब्लम्स हो रही हैं, इस पर गौर करें। मसलन, सांस फूलना या बुखार आना जैसे लक्षण भी दिख रहे हैं क्या? अगर केवल खांसी है तो चिंता की कोई बात नहीं है। डॉक्टर से कंसल्ट कर कोई कफ सिरप लेना शुरू करें। लेकिन खांसी के साथ में और कोई लक्षण दिख रहे हैं तो जरूर आपको एक बार कोरोना की जांच करा लेनी चाहिए, क्योंकि सामान्य वायरल और कोरोना के लक्षण लगभग एक जैसे होते हैं।

2. मेरी उम्र 30 साल है। अचानक दो हफ्ते में मेरे सिर के ज्यादातर बाल सफेद हो गए हैं। कृपया मेरी समस्या का समाधान बताएं?

-अंकित, बिलासपुर

इतनी जल्दी सारे बाल सफेद होने का मतलब कोई एलर्जी या रिएक्शन हो सकता है। सामान्य तौर पर इतने कम समय में बाल सफेद नहीं होते हैं। क्या आपने हाल-फिलहाल में कोई दवा खाई है, जिससे रिएक्शन हुआ है? इसके लिए आपको एक बार जनरल फिजिशियन से संपर्क करना चाहिए।

3. मेरी उम्र 46 साल है। मुझे चश्मा लगा है, लेकिन पिछले एक हफ्ते से मुझे चश्मा पहनने पर भी धुंधला दिखाई देता है। कृपया बताएं मुझे क्या करना चाहिए?

-मुकेश, रोहतक

आपका चश्मा दूर की नजर का है या पास की नजर का, यह आपने बताया नहीं है। कई बार महसूस नहीं होता है लेकिन अचानक से आंखों की रोशनी कमजोर होने लगती है। यानी चश्मे का नंबर बढ़ने लगता है, इस वजह से धुंधला दिखाई देने लगता है। इसलिए आपको जल्द से जल्द आंखों की जांच करनी चाहिए और नंबर के अनुसार ही चश्मा बनवा लेना चाहिए।

Tags

Next Story