Coronavirus: वुहान की लैब में मिले चमगादड़ों में 3 तरह के वायरस, किसी का भी मेल नहीं हुआ कोरोना से

Coronavirus: कोरोना वायरस पूरी दुनिया में खतरनाक रूप ले चुका है(Coronavirus)। कई देश कोरोना को लेकर काफी रिसर्च (Research)भी कर रहे हैं। इसी बीच वुहान के वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट में चमगादड़ों (Bat) में पाए जाने वाले वायरस के 3 स्ट्रेन मिले हैं। जिनमें से कोई भी कोरोना वायरस में मेल नहीं खा रहा है। इस बात की जानकारी इंस्टीट्यूट की निदेशक वॉन्ग यान्यी ने दी है।
वुहान से कोरोना वायरस की शुरूआत हुई
साइंटिस्ट (Scientist) का मानना है कि वुहान से कोरोना वायरस की शुरूआत हुई। कोरोना चमगादड़ों से आया है और किसी स्तनपायी जानवर के जरिए यह मनुष्य में फैला। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प(Donald Trump) और अन्य लोगों द्वारा लगाए आरोप को सरासर गलत बताया है। इसके साथ ही उन्होंने लैब द्वारा फैलें वायरस दावों को मनगंढत कहानी बताई है।
ट्रम्प का दावा: वायरस का वुहान इंस्टीटयूट ऑफ वायरोलॉजी से कनेक्शन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रम्प और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो इस बात का दावा कर चुके हैं कि इस खतरनाक वायरस का वुहान इंस्टीटयूट ऑफ वायरोलॉजी से कनेक्शन है। ट्रम्प ने तो यह भी दावा किया था कि उनके पास इस बात का साबित करने के लिए सबूत भी हैं। लेकिन उन्हें इस बात को बताने की इजाजत नहीं है।
सार्स कोव-2 से 79.8% तक मेल खा रहे हैं
वॉन्ग का कहना है कि सेंटर में कुछ कोरोना वायरस की पहचान की गई। वहीं उनके पास जिंदा वायरस के तीन स्ट्रेन हैं। यह सार्स कोव-2 से 79.8% तक मेल खा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी। उनका कहना है कि दिसंबर से पहले कोरोना वायरस के बारे में पता तक नहीं था, तो लैब से यह लीक कैसे हो सकता है। उनके पास 30 दिसंबर को को वायरस के कुछ सैंपल्स आए थे। जिसका 2 जनवरी को जीनोम निकाला गया और 11 जनवरी इस बात की जानकारी WHO को दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS