Coronavirus: suPAR प्रोटीन बताएगा किस कोरोना पीड़ित को वेंटिलेटर की जरूरत पड़ेगी और किसे नहीं

Coronavirus: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी विकराल रूप लेती जा रही है। इसकी चपेट में आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है (Coronavirus Case)। वहीं अगर भारत की बात करें तो रोजाना औसतन 3 हजार के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 56351 पर पहुंच गया हैऔ। कोरोना वायरस को लेकर कई देश तरह तरह की रिसर्च कर रहे हैं। इसी बीच अमेरिका के रिसर्चर्स ने ऐसे प्रोटीन को ढूंढा है। इस प्रोटीन का नाम suPAR है। जिसकी मदद से यह पता चल सकेगा कि किस कोरोन पीड़ित को वेंटिलेटर की जरूरत पड़ेगी और किस पीड़ित को नहीं।
यह एक तरह का इंडिकेटर है
आपको बताना चाहेंगे कि यह एक तरह का इंडिकेटर है। यह बीमारी और उसके इंफेक्शन की कई जरूरी चीजे बताता है। इसकी खोज अमेरिका के रश यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में हुई है। वहीं सेंटर का कहना है कि डॉक्टर इस प्रोटीन की मदद से पीड़ित का जरूरी इलाज पहले ही शुरू कर दिया जाएगा। ताकि उसकी हालत गंभीर न हो। इस तरह से कोरोना से मरने वालो की संख्या भी कम हो जाएगी।
यह दुनिया की पहली रिपोर्ट
रश यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में इंटरनल मेडिसिन डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. जोशेन रेसिर ने बताया है कि यह दुनिया की पहली रिपोर्ट है जो बताती है कि कोरोना के रोगों में suPAR प्रोटीन का स्तर बढ़ा हुआ है।
यह प्रोटीन शरीर के इम्यून सिस्टम को प्रेरित करता है
वहीं रिसर्चर्स का कहना है यह प्रोटीन शरीर के इम्यून सिस्टम को प्रेरित करता है और बीमारी की गंभीरता बढ़ने पर चेतावनी देता है। यह प्रोटीन यूरोकाइनेज प्लाजमिनोजन एक्टिवेटर रिसेप्टर है जिसे बोनमैरो सेल्स बनाती हैं। यह फेफड़ों में भी पाया जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS