कोरोना का इंफेक्शन होने पर बच्चों को डायरिया के साथ आ सकता है बुखार, वायरस के दिखे नए लक्षण

कोरोना वायरस(Coronavirus) का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। भारत समेत कई देशों में यह खतरनाक रूप ले चुका है(Coronavirus Outbreak)। वहीं कोरोना पीड़ितों (Corona Patients)की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं कोरोना को लेकर दुनिया भर के कई देशों में रिर्सच चल रहे हैं(Corona Research)। अभी तक रिसर्चर्स कोरोना वायरस को लेकर कई खुलासे कर चुके हैं। चीन में कर रहे रिसर्चर्स का कहना है कि बच्चों में कोरोना का इंफेक्शन होने पर उन्हें डायरिया के साथ बुखार भी आ सकता है (Children May Come With Diarrhea After Infection Of Corona)।
50 % कोरोना पीड़ितो में दिखे ऐसे लक्षण
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन में ऐसे कई मामले देखे गए हैं, जिन्हें डायरिया के साख बुखार आया है। वहीं बच्चों में उबकाई और डायरिया के लक्षण दिखते ही आपको अलर्ट होने की जरूरत है। चीन में कुछ समय पहले अडल्ट्स में ऐसे ही लक्षण नजर आए थे। इसके साथ आंकड़ों की मानें तो 50 % कोरोना पीड़ितो में पेट दर्द , उल्टी और डायरिया जैसे लक्षण देखने को मिले थे। रिसर्चर्स की मानें तो यह वायरस आंतो तक भी पहुंच सकता है। वुहाने के बच्चों में ऐसे ही कुछ लक्षण भी नजर आ रहे हैं।
हर 5 में से 4 में पेट से जुड़ी समस्या के लक्षण
रिसर्चर्स के मुताबिक अस्पताल में भर्ती हुए बच्चों में पेट संबंधी पहले से कोई परेशानी नहीं थी। लेकिन जब उन सभी का सीटी स्कैन किया गया तो सभी में निमोनिया की पुष्टि हुई औक कुछ समय बाद इनके शरीर में कोविड-19 वायरस की पुष्टि हुई। वहीं हॉस्पिटल में हर 5 में से 4 में पेट से जुड़ी समस्या के लक्षण दिखे।
वायरस इंफेक्टेड मल से भी आंतों तक फैल सकता है
शोधकर्ता कहना है कि कोरोना को संक्रमण फैलाने में मदद करने वाला एसीई-2 रिसेप्टर फेफड़ों के अलावा आंतों की कोशिकाओं में भी पाया जाता है। हाल ही में हुए कई रिसर्च में एसीई-2 रिसेप्टर को इंफेक्शन का गेटवे बताया गया है। वहीं रिसर्चर्स का कहना है कि कोरोना वायरस इंफेक्टेड मल से भी आंतों तक फैल सकता है।
बच्चों में ही नहीं बल्कि बड़ो में भी नजर आए ये लक्षण
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये लक्षण केवल बच्चों में ही नहीं बल्कि बड़ो में भी नजर आ रहे हैं। लंदन के बलहम शहर में रहने वाली इस्ला हसलम को भी कोरोना होने से पहले कुछ ऐसे ही लक्षण नजर आए थे। इस्ला ने बताया कि कोरोना वायरस की पुष्टि होने से पहले उनके पेट में दर्द और फिर फूड पॉइजनिंग हुई थी। इसके साथ ही उनके गले में सूजन और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। अगर आपको भी कुछ इस तरह से लक्षण नजर आते हैं, तो ऐसे में लापरवाही न करते हुए डॉक्टर से सलाह लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS