बिना वैक्सीन के इस नई दवाई से रोका जा सकता कोरोना वायरस, चीन की लैब ने किया दावा

कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर दुनिया के कई देश तरह तरह की रिसर्च कर रहे हैं। वहीं कई देश इसके इलाज के लिए वैक्सीन बनाने में भी लगे हुए हैं। वहीं इस वायरस को लेकर तरह तरह की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच चीन की लैब ने दावा किया है कि वो एक ऐसी दवा बना रहे हैं(Chinese Lab)। जो कोरोना वायरस को काबू में कर सकती है।
रिसर्चर्स (Researcher)कहना है कि इस दवा(Medicine) की मदद से पीड़ित जल्दी ठीक होने के साथ साथ उनका इम्यून सिस्टम भी स्ट्रांग हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साइंटिस्ट इस दवा की टेस्टिंग चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी में कर रहे हैं। इसके बाद इंसान पर इसका ट्रायल ऑस्ट्रेलिया या किसी और देश में किया जाएगा।
यूनिवर्सिटी के बीजिंग एडवांस्ड इनोवेशन सेंटर फॉर जीनोमिक्स के निदेशक सन्नी झी का कहना है कि जानवरों पर इसका ट्रायल सफल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दब उन्होंने वायरस संक्रमित चूहे के अंदर न्यूट्रिलाइजिंग एंटीबॉडी इंजेक्ट किया तो 5 दिन के बाद वायरल लोड 2500 तक कम हो गया। जिससे पता लगा कि उस पर दवा का असर हुआ है।
बताया जा रहा है कि यह मेडिसिन न्यूट्रिलाइजिंग एंटीबॉडी का इस्तेमाल करती है, जिसे इंसान का प्रतिरोधी तंत्र तैयार करता है। जिससे सेल्स को इंफेक्शन से बचाया जा सके। झी की टीम ने ठीक हुए 60 मरीजों से एंटीबॉडी को निकाला।
Also Read: Good News: कोरोना वायरस वैक्सीन mRNA-1273 का इंसानी ट्रायल हुआ सफल
एक जर्नल में पब्लिश की गई टीम की रिसर्च में बताया गया कि एंटीबॉडी की मदद से इलाज किया जा सकता है और इससे पीड़ित का रिकवरी टाइम भी कम हो जाता है।झी ने बताया कि फिलहाल अभी दवा का क्लिनिकल योजना पर काम चल रहा है। उन्हें उम्मीद है कि एंटीबॉडी कोरोना वायरस के लिए अच्छी दवा बन सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS