Coronavirus: नमक के पानी से कोरोना वायरस का असर होता है कम, इस तह से वायरस के इंफेक्शन और बीमारी से लड़ने में है मददगार

Coronavirus: नमक के पानी से कोरोना वायरस का असर होता है कम, इस तह से वायरस के इंफेक्शन और बीमारी से लड़ने में है मददगार
X
Coronavirus: Coronavirus: कोरोना वायरस (Coronavirus)को लेकर तरह तरह की रिसर्च (Research)की जा रही है। वहीं हाल में हुई रिसर्च से पता लगा है कि नमक (Salt) के पानी से गरारा (Gargle)करने से वायरस का इंफेक्शन भी कम होता है और बीमारी की अवधि भी कम होती है। नमक में क्लोरीन पाया जाता है, जो गले की सफाई कर गले की सूजन को भी कम करने नें मदद करता है।

Coronavirus: भारत समेत कई देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर देखने को मिल रहा है। सरकार, साइंटिस्ट(Scientist) और भी तमाम लोग इससे निपटने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। कई महीनों से तबाही मचा रहे इस वायरस के इलाज के लिए अभी तक कोई भी वैक्सीन (Vaccine) तैयार नहीं हुई है। वहीं कोरोना वायरस अब तक लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले चुका (Coronavirus Case)। इसी बीच ब्रिटेन की एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी में हुई रिसर्च (Research)से सामने आया है कि कोरोना पीड़ित अगर नमक (Salt)के पानी से गरारे (Gargle)करें, तो उन्हें काफी राहत मिल सकती है। नमक का पानी वायरस के इंफेक्शन को कम करता है और इसके साथ यह बीमारी की अवधि को भी कम करता है।

रिसर्च 66 कोरोना पीड़ितों पर की गई

यह रिसर्च 66 कोरोना पीड़ितों पर की गई। जिनके नाक और गले में कोरोना का इंफेक्शन था। रिसर्चर्स ने बताया कि इन पीड़ितों को नमक के पानी के गरारे कराए गए। इसके ठीक 12 दिन बाद जब इनके सैंपल लिए गए, तो उसमें वायरस के लक्षणों में कमी आई।

Also Read: Coronavirus: यह शख्स कोरोना से मरने वालो का करता है अंतिम संस्कार

साथ ही म्यूकस के जरिए बैक्टीरिया और वायरस भी निकल जाता है

जर्नल ऑफ ग्लोबल हेल्थ में पब्लिश हुई रिसर्च के अनुसार जिन कोरोना पीड़ितों ने नमक के पानी का गरारा किया उनमें औसतन 2.5 दिन में इंफेक्शन घटा। वहीं रिसर्चर्स का कहना है कि इस पर जल्दी ही ट्रायल शुरू किया जाएगा। एक्सपर्ट का कहना है कि नमक के पानी से गरारा करने से गला साफ होता है। इसके साथ ही म्यूकस के जरिए बैक्टीरिया और वायरस भी निकल जाता है। नमक में क्लोरीन पाया जाता है, जो गले की सफाई कर गले की सूजन को भी कम करने नें मदद करता है।


Tags

Next Story