Coronavirus Vaccine: कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार, बाजार में लाने से पहले कराया जा रहा पेटेंट

Coronavirus Vaccine: कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार, बाजार में लाने से पहले कराया जा रहा पेटेंट
X
Coronavirus: कोरोना वायरस को लेकर लोग काफी डरे हुए हैं (Coronavirus Outbreak)। इसी बीच इजरायल (Israel)के रक्षा मंत्री (Defence Minister) ने बड़ा बयान दिया है। इजराइल के रक्षा मंत्री नैफ्टली बेन्‍नेट( Defence Minister Naftali Bennett) का दावा है कि उनके देश ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैक्सीन तैयार कर ली है(Israel Developed Coronavirus Vaccine)।

Coronavirus: कोरोना वायरस (Coronavirus) पूरी दुनिया में भयानक रूप ले चुका है। लाखों लोग इस कोरोना के चलते दम तोड़ चुके हैं (Coronavirus Death) महीनों पहले आए इस वायरस का अभी तक कोई भी इलाज नहीं मिल पाया है (Coronavirus Vaccine)। कोरोना वायरस को लेकर लोग काफी डरे हुए हैं (Coronavirus Outbreak)। इसी बीच इजरायल (Israel)के रक्षा मंत्री (Defence Minister) ने बड़ा बयान दिया है। इजराइल के रक्षा मंत्री नैफ्टली बेन्‍नेट( Defence Minister Naftali Bennett) का दावा है कि उनके देश ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैक्सीन तैयार कर ली है(Israel Developed Coronavirus Vaccine)।

रक्षा मंत्री नैफ्टली बेन्‍नेट का बड़ा बयान

रक्षा मंत्री नैफ्टली बेन्‍नेट का कहना है कि इजरायल के डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्‍टीट्यूट द्वारा COVID- 19 का टीका बनाया जा चुका है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने कोरोना वायरस को खत्म करने के टीके के विकास का चरण पूरा कर लिया है। यह जानकारी द जेरूसलम पोस्ट ने दी है।

एंटीबॉडी वायरस पर हमला कर शरीर में खत्म करेगा

रक्षा मंत्री नैफ्टली ने बताया कि यह एंटीबॉडी कोरोना वायरस पर हमला करके उसे शरीर में खत्म कर देता है। उन्होंने कहा कि संस्थान अब एंटीबॉडी के लिए पेटेंट प्राप्त करने और इसके व्‍यापक पैमाने पर उत्‍पादन के लिए तैयारी कर रहा है। अभी इसपर इजराइल के डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्‍टीट्यूट के साथ रक्षा मंत्रालय कॉरडीनेट करेगा।

शल मीडिया पर #वैक्सीन_बना कर रहा ट्रेंड

बेन्नेट ने अपने दिए बयान में कहा कि मुझे बायोलॉजिकल इंस्‍टीट्यूट के कर्मचारियों पर गर्व है। जिन्होंने इतनी बड़ी कामयाबी हासिल की है। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि इजरायल में अबतक 16,246 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसमें से 235 लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल ने शुरू में ही अपनी सभी सीमाएं सील कर दी थी। वहीं इजरायल के दावा करने के बाद सोशल मीडिया पर #वैक्सीन_बना काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है।

Also Read:Coronavirus: कोरोना वायरस लक्षण नजर से आने से कितने दिन पहले से फैला सकता है वायरस Coronavirus: कोरोना वायरस लक्षण नजर से आने से कितने दिन पहले से फैला सकता है वायरस Coronavirus: कोरोना वायरस लक्षण नजर से आने से कितने दिन पहले से फैला सकता है वायरस

भारत समेत कई देश वैक्‍सीन बनाने में जुटे हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस खतरनाक वायरस के खात्मे के लिए पूरी दुनिया के कई देश वैक्‍सीन बनाने में लगे हुए हैं। वहीं ब्रिटेन की ऑक्‍सफर्ड यूनिवर्सिटी इंसानों पर सबसे बड़ा ट्रायल कर रही है। इसके साथ ही चीन और अमेरिका में भी इंसानों कोरोना वैक्‍सीन का ट्रायल चल रहा है। भारत की भी कई कंपनियां कोरोना का वैक्‍सीन बनाने में लगी हुई हैं।

Tags

Next Story