Covid 19 New Variant BA.2.86: एक बार फिर से कहर मचाएगा कोरोना, जानें इस खतरनाक वैरिएंट को

Corona New Variant BA.2.86: एक बार फिर दुनिया में कोरोना का कहर शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि कोरोना का पहला केस चीन के वुहान शहर में 17 नवंबर 2019 को देखा गया था। चीन से शुरू हुआ यह वायरस पूरी दुनिया में फैल गया था, जो लाखों लोगों की मौत का कारण बना। 3 साल के बाद भी कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। हाल ही में कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के मुख्य सचिव पीके मिश्रा (PK Mishra) ने वर्तमान इस महामारी की वर्तमान स्थिति और उसके लिए की गई तैयारियों की समीक्षा के लिए एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई। इस दौरान कोरोना की वैश्विक स्थिति की भी समीक्षा की गई। साथ ही इस बात की जानकारी ली गई कि दुनिया भर में कितने मौजूदा वैरिएंट हैं और उनका क्या असर हो सकता है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, कोविड 19 वायरस बार-बार अपना रूप बदल कर सामने आ रहा है। फिलहाल विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने कोरोना के एक और वैरिएंट के बारे में बताया है, जिसका नाम BA.2.86 है। इसे पिरोला (Pirola) नाम से भी जाना जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वैरिएंट पर निगरानी रखने की भी सलाह दी है। बता दें कि यह नया वैरिएंट अमेरिका (USA), डेनमार्क (Denmark), इजराइल (Israel) और यूनाइटेड किंगडम (UK) सहित कई देशों में मिला है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ और वैज्ञानिक इस नए वैरिएंट को काफी बारीकी से देख रहे हैं कि क्या यह वैरिएंट मानव समाज के लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकता है। हालांकि, एक्सपर्ट का कहना है कि फिलहाल घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
WHO has designated #COVID19 variant BA.2.86 as a ‘variant under monitoring’ today due to the large number of mutations it carries.
— World Health Organization (WHO) (@WHO) August 17, 2023
So far, only a few sequences of the variant have been reported from a handful of countries.
🔗 https://t.co/3tJkDZdY1V
तेजी से फैल रहा पिरोला वैरिएंट: नील फर्ग्यूसन
महामारी विशेषज्ञ नील फर्ग्यूसन (Neil Ferguson) ने कहा, “यह वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। पिरोला के केस ऐसे वक्त पर सामने आए हैं, जब एक बार फिर से ब्रिटेन में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इससे ब्रिटेन सरकार की चिंता काफी बढ़ गई है। अस्पताल के आंकड़ों से पता चलता है कि ब्रिटेन में कोरोना के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।”
बीमारी की गंभीरता के बारे में अनुमान लगाना नामुमकिन: डॉ. एंड्रयू
डॉ. एंड्रयू (Dr. Andrew) का कहना है, 'नया वैरिएंट पिरोला कितनी तेजी से फैल रहा है, इस बारे में बताना फिलहाल जल्दबाजी होगी। अभी तक इस वैरिएंट के काफी कम मामले मिले हैं, जिससे बीमारी की गंभीरता के बारे में अनुमान लगाना नामुमकिन है। नए वैरिएंट पर कोरोना वैक्सीन और पहले से डेवलप इम्यूनिटी भी बेअसर साबित हो सकती है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए और कई मामलों की जांच करनी होगी, तभी कुछ कहा जा सकता है।”
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS