Dengue : डेंगू के मरीजों को कोरोना वायरस का है कम खतरा, एंटीबॉडी देकर कर रहा है सुरक्षा कवच का काम

Dengue : कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है। इसकी चपेट में आने वालों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है। वहीं हाल ही में एक रिसर्च से पता चला है कि डेंगू बुखार कोरोना वायरस से बचाव में सुरक्षा कवच का काम कर रहा है। बताया जा रहा है कि डेंगू से पीड़ित कोरोना वायरस की चपेट में कम आ रहे हैं क्योंकि डेंग बुखार लोगों को कुछ हद तक एंटीबॉडी दे रहा है, जो कोरोना के खतरे से बचाने में मदद करता है।
इन देशों में दिखा कम खतरा
रिसर्च से सामने आया है कि डेंगू से संक्रमण का खात्मा करने के लिए बनाई गई वैक्सीन कोरोना से कुछ हद तक सुरक्षा दे सकती है। वहीं ड्यूक यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर मिगुइल निकोलेलिस का कहना है कि जिन देशों में डेंगू का प्रसार तेजी से हुआ था, वहां पर कोरोना का खतरा कम देखने को मिला है।
डेंगू से पीड़ित कोरोना वायरस की चपेट में कम आ रहे हैं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 83,347 केस सामने आये हैं। और एक दिन में 1085 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 56,46,010 हो गयी है। जिसमें 9,68,377 मामले एक्टिव हैं। जबकि राहत की बात यह है कि देश में 45,87,614 मरीज ठीक हो गये हैं। वहीं, कोरोना वायरस महामारी से भारत में अब तक 90,020 लोगों की मौत हो चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS