Diabetes: डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान है ये फूल, कई अन्य समस्याओं से भी दिलाता है निजात

Diabetes: डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान है ये फूल, कई अन्य समस्याओं से भी दिलाता है निजात
X
Diabetes: ज्यादातर लोग इस बात से अनजान रहते हैं कि सदाबहार फूल में कई तरह के औषधीय गुण पाएं जाते हैं। ये शरीर के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। सदाबहार फूल खासतौर पर डायबिटीज (Diabetes)के मरीजों के लिए वरदान है।

Diabetes: सदाबहार फूल देश के हर कोने में पाया जाता है। यह फूल साल भर खिलता रहता है। इसे इंग्लिश (English) में Catharanthus कहा जाता है। यह पौधा बिना देखभाल के ही बढ़ता और खिलता रहता है। यह गोलाकार आकार का होता है। वहीं ज्यादातर लोग इस बात से अनजान रहते हैं कि सदाबहार फूल में कई तरह के औषधीय गुण पाएं जाते हैं। जो कि शरीर के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।

सदाबहार फूल खासतौर पर डायबिटीज (Diabetes)के मरीजों के लिए वरदान है। इसके साथ ही यह सर्दी खांसी, बुखार जैसी समस्याओं से भी निजात दिलवाता है। इसी बीच आज हम आपको इस फूल से मिलने वाले फायदो के बारे में बताने जा रहे हैं।

डायबिटीज

सदाबहार फूल का सेवन करने से डायबिटीज कंट्रोल में रहता है। खासतौर पर टाइप 2 डायबिटीज (Type-2 Diabetes )रोगियों के लिए। हाल में चूहों पर एक स्टडी की गई थी। इसमें सामने आया है कि सदाबहार फूल एंटी-डायबिटिक (Anti-Diabetic) की तरह काम करता है। यह ब्लड में खून के शुगर लेवल (Sugar Level) को कंट्रोल (Control) करता है। इसके साथ ही यह एजेंट (Agent)की तरह भी काम करता है।

ऐसे करें सदाबहार फूल का इस्तेमाल

- इसके लिए आप सबसे पहले आप सदाबहार फूलों को एक गिलास पानी में उबाल लें।

- जब ये अच्छी तरह से उबल जाए तो इसे छानकर चाय की तरह पिएं।

Also Read: अपने शरीर से है प्यार तो सुबह नाश्ते से पहले जरूर खाएं ये चीजें, मिलेंगे कई फायदे

आप चाहें तो आप सदाबहार के पत्तियों को भी यूज कर सकते हैं। सदाबहार की पत्तियों में कई औषधिय गुण पाए जाते हैं। इसके लिए आप पत्तियों को सुखा लें और फिर इसका पाउडर बना लें। फिर इस पाउडर को पानी के साथ सेवल करें। इसका सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Tags

Next Story