Health Quest: कोरोना की दूसरी डोज से हो सकता है जोड़ों का दर्द! जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Health Quest: कोरोना की दूसरी डोज से हो सकता है जोड़ों का दर्द! जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
X
Health Quest: हेल्थ क्वेस्ट (Health Quest) की अपनी स्टोरीज में हम आपके लिए लेकर आते हैं कुछ सामान्य सवाल जिनके जवाब हमारे एक्सपर्ट (Expert) देते हैं। यहां हम आपके सा शेयर करेंगे अपने पाठकों के कुछ सवाल जिनका जवाब दिया है एनसीआर के सीनियर फिजिशियन (Senior Physician) डॉ. आर. पी. सिंह (Dr. R.P. Singh), जो आपके काम भी आ सकते हैं।

Health Quest: हेल्थ (Health) एक ऐसा मुद्दा है जिसे हमेशा हमारी प्राथमिकता (Priority) मिलनी चाहिए। जरा सी लापरवाही के कारण आपको अच्छा खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है। हेल्थ क्वेस्ट (Health Quest) की अपनी स्टोरीज में हम आपके लिए लेकर आते हैं कुछ सामान्य सवाल जिनके जवाब हमारे एक्सपर्ट (Expert) देते हैं। यहां हम आपके सा शेयर करेंगे अपने पाठकों के कुछ सवाल जिनका जवाब दिया है एनसीआर के सीनियर फिजिशियन (Senior Physician) डॉ. आर. पी. सिंह (Dr. R.P. Singh), जो आपके काम भी आ सकते हैं।

सवाल- मेरी उम्र 35 वर्ष है। करीब दो महीने पहले मैंने कोरोना की दूसरी डोज लगवाई है। अब पिछले कुछ दिनों से मेरे जोड़ों में दर्द हो रहा है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। कृपया बताएं मुझे क्या करना चाहिए?

धनंजय, रायपुर

जवाब- कोरोना की वैक्सीन आपने दो महीने पहले लगवाई है, इसलिए उससे जोड़ों के दर्द का कोई संबंध नहीं है। आप कैल्शियम समेत कुछ जांच कराएं, जिससे दर्द का कारण पता चलेगा। इसके साथ ही खान-पान में कैल्शियम की मात्रा बढ़ाएं, डॉक्टर से कंसल्ट कर मल्टीविटामिन ले सकते हैं। नियमित रूप में एक्सरसाइज भी करनी चाहिए। अगर इससे भी आराम ना मिले तो आपको ऑर्थोपेडिक डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

सवाल- मेरी उम्र 72 वर्ष है। हार्ट और किडनी का ट्रीटमेंट चल रहा है। मैंने कोरोना की दो डोज लगवा ली है। अब तो संक्रमण लगभग खत्म ही हो गया है। क्या मुझे बूस्टर डोज लेना जरूरी है?

सूर्य प्रकाश, जशपुर

जवाब- बूस्टर डोज इसलिए लगवाई जाती है क्योंकि वैक्सीन लगने के छह महीने बाद धीरे-धीरे इम्यूनिटी यानी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने लगती है। इम्यूनिटी दोबारा बनाए रखने के लिए बूस्टर डोज लगाई जाती है। इसलिए आपको वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवा लेना चाहिए। सरकार ने हेल्थ वर्कर और 60 साल से ऊपर के लोगों के लिए इसीलिए बूस्टर डोज लगवाना अनिवार्य किया है।

सवाल- मेरी उम्र 30 साल है। कुछ महीने से मेरे चेहरे की त्वचा का रंग एक जैसा नहीं दिखता है। कहीं टैन तो कहीं फेयर दिखता है। ऐसा क्यों हो रहा है, मुझे क्या करना चाहिए?

अमरेंद्र, बिलासपुर

जवाब- कई बार यह समस्या एलर्जी की वजह से हो जाती है तो कभी कोई प्रोडक्ट लगाने के बाद एलर्जी हो जाती है, जिससे ऐसी समस्या देखी जाती है। आपको घर से बाहर निकलने से पहले सनक्रीम लगानी चाहिए। धूप में अधिक देर तक नहीं रहना चाहिए। अगर इससे भी आराम ना मिले तो आपको स्किन स्पेशलिस्ट से संपर्क करना चाहिए।

सवाल- मेरी उम्र 37 साल है। गर्मी में कुछ ही घंटे जूते-मोजे पहनने के बाद पैरों में बहुत पसीना आता है, खुजली होने लगती है। कृपया मेरी समस्या का समाधान बताएं?

पुनीत, दिल्ली

जवाब- कुछ लोगों को पसीना बहुत आने की समस्या होती है। आपको कॉटन के हल्के मोजे पहनने चाहिए। बहुत देर तक मोजे नहीं पहनने चाहिए। बीच-बीच में मोजे जूते से बाहर निकालते रहने चाहिए, इससे फंगल इंफेक्शन नहीं होगा। इसके अलावा एक बार थाइरॉयड की जांच भी करवानी चाहिए, क्योंकि थाइरॉयड प्रॉब्लम दो तरह की होती है- एक में वजन बढ़ता है और दूसरी तरह में पैरों में बहुत पसीना आता है। इसलिए आपको एक बार चिकित्सक से जांच करवा लेनी चाहिए।

सवाल- मेरी उम्र 29 वर्ष है। मेरे चेहरे पर अकसर छोटे-छोटे सफेद दाने हो जाते हैं, फिर अपने आप ठीक भी हो जाते हैं। इसका पर्मानेंट ट्रीटमेंट कैसे किया जा सकता है?

सुकेश, हिसार

जवाब- दाने कई तरह के होते हैं कुछ पानी वाले होते हैं कुछ बगैर पानी वाले होते हैं। इसलिए बगैर जांच किए कुछ भी कहना मुश्किल है। आपको एक बार स्किन स्पेशलिस्ट से संपर्क करना चाहिए। वे जांच कर ट्रीटमेंट शुरू करेगे, जिससे आपको आराम मिल जाएगा।

प्रस्तुति- रिचा पांडे (Richa Pandey)

Tags

Next Story