Health Quest: पीरियड्स से लेकर वैजाइनल पेन तक, एक्सपर्ट से जानिए महिलाओं की समस्या से जुड़े कुछ आम सवालों के जवाब

Health Quest: पीरियड्स से लेकर यूटीआई तक महिलाओं में कुछ समस्याएं बहुत ही कॉमन होती हैं, जो अकसर इग्नोर कर दी जाती हैं या फिर महिलाएं अपने संकोची स्वभाव के कारण डॉक्टर के पास जानें से भी कतराती हैं। कभी नॉलेज की कमी (Lack Of Knowledge) तो कभी हेल्थ (Health) के प्रति लापरवाही (Carelessness) के कारण अक्सर अपने रोग को गंभीर (Serious Disease) बना लेती हैं। आपके साथ ऐसा न हो इसलिए हम आपके लिए लेकर आएं हैं दिल्ली के एलबीएस हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अमिता सक्सेना (Dr. Amita Saxena) से महिलाओं की आम समस्याओं (Women Common Problems) के जवाब जिन्हें हरिभूमि के पाठकों ने पूछा है।
सवाल- मेरी उम्र 48 साल है। मुझे पिछले चार महीने से पीरियड्स नहीं हो रहे थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से कम-कम ब्लीडिंग हो रही है। मुझे कोई परेशानी तो नहीं है?
माधवी, रोहतक
जवाब- जैसा आप बता रही हैं कि आपकी उम्र 48 साल हो चुकी है। इस उम्र में मेनोपॉज शुरू होने की संभावना हो जाती है। आपके मासिक चक्र में आई प्रॉब्लम इसी ओर इशारा कर रही है। बेहतर यही होगा कि आप एक बार डॉक्टर से संपर्क कर लें। वे आपको मेनोपॉज के दौरान होने वाली प्रॉब्लम को कम करने की कुछ दवाइयां देंगी। इससे आपको आराम आ जाएगा।
सवाल- मेरी उम्र 31 साल है। मुझे कुछ महीनों पहले वैजाइनल इंफेक्शन हुआ था। मैंने मेडिसिन ले ली थी। अब मुझे वैजाइना में ड्रायनेस फील होती है, कृपया बताएं कि अब मुझे क्या करना चाहिए?
संजना, कांकेर
जवाब- कई महिलाएं बहुत ही सेंसिटिव होती हैं, जिससे उन्हें जल्दी-जल्दी संक्रमण होने की आशंका रहती है। इसलिए यह जरूरी नहीं है कि आपको एक बार इंफेक्शन हो गया है तो दोबारा नहीं होगा। आप यह गौर करें कि हाल-फिलहाल में आपने कहीं ऐसी जगह यूरीन पास किया जो साफ-सुथरी ना रही हो। इससे इंफेक्शन की संभावना हो सकती है, इसलिए आपको डॉक्टर से संपर्क कर दोबारा से दवा लेनी पड़ सकती है। आपके लक्षणों के आधार पर संक्रमण की संभावना लग रही है।
सवाल- मेरी उम्र 28 साल है। कुछ दिनों से मुझे वैजाइनल एरिया में पेन हो रहा है। दर्द कुछ बढ़ता हुआ भी महसूस हो रहा है। प्लीज इससे राहत के लिए कोई उपाय बताएं?
सुरभि, भोपाल
जवाब- वैजाइनल पेन आपको क्यों हो रहा है, इसका कारण पता लगाना सबसे जरूरी है। कई बार इंफेक्शन होने पर भी दर्द होता है। बेहतर रहेगा कि आप एक बार गाएनेकोलॉजिस्ट से संपर्क कर उन्हें अपनी समस्या बताएं। वह जांच कर आपकी समस्या का कारण जानेंगी, उसी के आधार पर दवाएं देंगी। इससे आपको आराम आ जाएगा।
सवाल- मैं 33 साल की मैरिड वूमेन हूं। मैंने तीन महीने पहले मल्टीलोड निकलवाया था। उसके बाद से ही मेरे पीरियड्स बहुत ज्यादा डिस्टर्ब हो रहे हैं। तब से अब तक सिर्फ दो बार ही पीरियड्स हुए हैं, वह भी सिर्फ 2 दिन के लिए। कृपया बताएं कि मैं क्या कर सकती हूं?
अवनि, रायगढ़
जवाब- मल्टीलोड निकलवाने के बाद कभी-कभी इस तरह की समस्याएं आ जाती हैं। आप फिलहाल एक महीने और इंतजार करें। अगर इसके बाद भी पीरियड रेग्युलर नहीं हो रहे हैं तो आपको अपनी गाएनेकोलॉजिस्ट से संपर्क कर उपचार करवाना पड़ेगा।
सवाल- मैं 30 साल की हूं। मेरा एक बेबी है। मैं जानना चाहती हूं, प्रोटेक्शन के तौर पर मल्टीलोड बेहतर रहता है या कॉपर-टी। इससे मुझे कोई हेल्थ इश्यूज तो नहीं होंगे। प्लीज गाइड करें।
नलिनी, कोरबा
जवाब- यह डिपेंड करता है कि आपको इनमें से क्या सूट करेगा। कुछ महिलाओं को मल्टीलोड सूट करता है तो कुछ को कॉपर-टी। यह आप पर निर्भर करेगा। इसलिए पहले डॉक्टर से संपर्क कर इस बारे में बात कर लें। ध्यान रखें कि यह सब पर्सन टू पर्सन डिपेंड करता है। इसलिए ऐसे कुछ बताया जाना संभव नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS