कहीं आपको तो नहीं हैं High Blood Pressure ,ऐसे पहचानें इसके शुरुआती लक्षण

कहीं आपको तो नहीं हैं High Blood Pressure ,ऐसे पहचानें इसके शुरुआती लक्षण
X
हाई बीपी दो तरह के होते हैं। एक प्राइमरी हाई ब्लड प्रेशर और दूसका सेकेंडरी हाई ब्लड प्रेशर। फिलहाल प्राइमरी हाई ब्लड प्रेशर का कोई भी स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पाया है वहीं सेकेंडरी बीपी का कारण मोटोपा, आलस, बढ़ती उम्र, नशे की लत होता है।

ज्यादातर लोगों को हाई बीपी की दिक्कत का तब तक नहीं पता चलती है। जब तक उन्हें कोई बड़ी बीमारी न हो जाए। इस कारण ही इसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है। ऐसे में इंसान को थोड़ा ध्यान देना चाहिए। ताकि वो बड़ी समस्या में पड़ने से बच सके। इसी बीच आज हम आपको इससे जुड़ी तमाम जानकारी देने जा रहे हैं।

आपको बता दें कि हाई बीपी दो तरह के होते हैं। एक प्राइमरी हाई ब्लड प्रेशर और दूसका सेकेंडरी हाई ब्लड प्रेशर। फिलहाल प्राइमरी हाई ब्लड प्रेशर का कोई भी स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पाया है वहीं सेकेंडरी बीपी का कारण मोटोपा, आलस, बढ़ती उम्र, नशे की लत होता है।

हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण

सांस लेने में दिक्कत होना

- बार-बार चक्कर आना

- नाक से खून आना

- यूरिन में खून आना

- सिर में दर्द होना

- सीने में भारीपन होना

Also Read: प्रेग्‍नेंसी में सिंघाड़ा खाने को लेकर हैं Confuse तो यहां देखें इसका सही जवाब

बीपी की स्थिति लगातार बदलती रहती है। इस कारण डॉक्टर इसका पता लगाने के लिेए कई दिन तक लगातर बीपी चैक करते हैं। इसके अलावा आपको यूरिन टेस्ट, ईसीजी और कोलेस्ट्रॉल स्क्रीनिंग जैसे जांच भी करवाने पड़ते हैं।

Tags

Next Story