Blood Cancer Symptoms: ब्लड कैंसर होने से पहले शरीर में दिख सकते हैं ये लक्षण, न करें अनदेखा

Blood Cancer Symptoms: ब्लड कैंसर होने से पहले शरीर में दिख सकते हैं ये लक्षण, न करें अनदेखा
X
Blood Cancer Symptoms : वैसे आमतौर पर कैंसर अधिक धूम्रपान करने के कारण होता है। कैंसर कई तरह का होता है और इसके लक्षण भी अलग-अलग होते हैं। लेकिन, आज हम बात करेंगे कि ब्लड कैंसर होने के क्या लक्षण है और क्यों होता है।

Blood Cancer Symptoms : हम सभी को पता है कि कैंसर की बीमारी कितनी ज्यादा खतरनाक होती हैं। कई बार समय पर पता ना चलने के कारण मरीज की मौत भी हो जाती हैं। इस बीमारी का नाम सुनते ही लोगों के मन में बीमारी को लेकर डर बैठ जाता है। ऐसा माना जाता है कि विश्व में अधिकतर लोगों की मौत का दूसरा कारण कैंसर होता है। व्यक्ति को कैंसर की बीमारी तब होती है, जब शरीर की कोशिकाएं (Cells) बढ़ने लगते हैं। वैसे कैंसर कई तरह का होता है और इसके लक्षण भी अलग-अलग होते हैं। कैंसर को हेमेटोलॉजिक मैलिग्नेंसी (Hematologic Malignancy) के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन, आज हम इस खबर के माध्य से आपको ये बताएंगे कि ब्लड कैंसर के लक्षण क्या है और क्यों होता है।

ज्यादा थकान महसूस करना (Feel very tired)

हम कई बार ठीक ढंग से खाना ना खाने के कारण शरीर के अंदर पानी की कमी हो जाती है और व्यक्ति को थकान महसूस होने लगती है। दरअसल, अगर आप जरूरत से ज्यादा थकान महसूस कर रहे हैं, तो ये ब्लड कैंसर होने का लक्षण हो सकता है। साथ ही, शरीर में खून की कमी के कारण एनीमिया होने का खतरा भी अधिक रहता है।

वजन घटना शुरू हो जाए (Weight loss)

जब व्यक्ति के शरीर में कैंसर की कोशिकाएं बढ़ने लगती हैं, तब मेटाबॉलिज्म (Metabolism) में भी बदलाव आने लगता है। इसकी वजह से वजन भी कम होने लगता है। यह सभी लक्षण ब्लड कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं।

कई बार इन्फेक्शन होना (Multiple infections)

अगर आप भी बार-बार इन्फेक्शन का शिकार हो रहे हैं, तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं। व्यक्ति को ब्लड कैंसर होने पर शरीर में डब्ल्यूबीसी (wbc) की भी कमी होने लगती है। यही वजह है कि मरीज को बार-बार इन्फेक्शन होता है।

लिम्फ नोड्स में सूजन होने की समस्या (Swollen lymph nodes)

ब्लड कैंसर की बीमारी एक ऐसी बीमारी है, जिसका कोई इलाज संभव नहीं है। व्यक्ति के शरीर में लिम्फ नोड्स में सूजन आने के कई कारण है। लेकिन, कई बार लोग इस सूजन को अनदेखा कर देते हैं। यह सूजन मुख्यतौर पर अंडरआर्म्स और गर्दन आदि में देखने को मिलती हैं। अगर आपको सूजन महसूस हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

मांसपेशियों और हड्डियों में दर्द होना (pain in muscles and bones)

कई बार मरीज को लगातार पसलियों में दर्द और पीठ में दर्द होता है, जो कि ब्लड कैंसर होने का लक्षण हो सकता है। यदि आप इस दर्द में गुजर रहे हैं, तो हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

मामूली चोट के दौरान ब्लीडिंग होना (Bleeding during minor injury)

अगर आपको कोई मामूली चोट लगती हैं और जरूरत से ज्यादा ब्लीडिंग होती हैं, तो ये ब्लड कैंसर होने का खतरा भी हो सकता है। साथ ही, मसूड़ों से खून आना भी ब्लड कैंसर का मुख्य कारक है।

ये भी पढ़े :- Heart Health: भूलकर भी न करें इन Drinks का सेवन

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

Tags

Next Story