Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीन भारत में कब आएगी? जानें कितनी वैक्सीन के चल रहे हैं ट्रायल

Corona Vaccine: कोरोना वायरस के इलाज के लिए वैक्सीन बनाने का काम काफी तेजी से चल रहा है। वहीं ज्यादातर अनुमान बताते हैं कि अगले साल तक कोई न कोई वैक्सीन आ ही जाएगी। एक इंडियन साइंटिस्ट का कहना है कि इस साल के आखिर तक उन्हें डाटा मिल जाएगा, जिससे पता चल जाएगा कि कौन सी वैक्सीन असरदार है और कौन सी नहीं। अगर सबकुछ अच्छा रहा, तो साल 2021 के शुरूआती महीनों में वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।
भारत में बड़े पैमाने पर कोरोना वैक्सीन के ट्रायल चल रहे हैं
बताया जा रहा है कि फिलहाल जिन वैक्सीन का फेज 3 ट्रायल चल रहा है। उनके पास होने के 50-50 चांस हैं। वहीं आपको बता दें कि भारत में बड़े पैमाने पर अलग अलग कोरोना वैक्सीन के ट्रायल चल रहे हैं। जहां सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा बनाई गई वैक्सीन का फेज 3 ट्रायल कर रहा है, तो वहीं फार्मा कंपनी डॉ रेड्डी लैबोरेटरीज ने बताया कि फाइनल स्टेज ट्रायल होने के बाद और फिर रेगुलेटरी अप्रूवल मिलने के बाद वह रूस की वैक्सीन का भारत में डिस्ट्रीब्यूशन करेगी।
Also Read: मेंटल हेल्थ के लिए बहुत बुरा नहीं है सोशल मीडिया
कब आएगी वैक्सीन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में जो वैक्सीन तैयार हुई हैं। वे अभी क्लिनिकल ट्रायल से गुजर रही दूसरे दौर के ट्रायल पर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और भारत बायोटेक की बनाई वैक्सीन Covaxin है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS