देश को दूसरी महामारी के लिए रहना चाहिए तैयार, WHO ने दी Warning

देश को दूसरी महामारी के लिए रहना चाहिए तैयार, WHO ने दी Warning
X
देश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों ने ब्राजील को पीछे कर दिया है। भारत अब दूसरे स्थान पर आ गया है। ऐसे में कोरोना को लेकर तरह तरह की खबरे सामने आ रही हैं। वहीं अभी लोग कोरोना के खतर उभरे भी नहीं थे कि एक और चिंता की खबर सामने आ रही है। हाल ही में WHO के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अधानोम ने चेतावनी देते हुए लोगों को दूसरी महामारी के लिए तैयार रहने के लिए कहा है।

कोरोना का आतंक हर रोज बढ़ता ही जा रहा है। देश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों ने ब्राजील को पीछे कर दिया है। भारत अब दूसरे स्थान पर आ गया है। ऐसे में कोरोना को लेकर तरह तरह की खबरे सामने आ रही हैं। वहीं अभी लोग कोरोना के खतर उभरे भी नहीं थे कि एक और चिंता की खबर सामने आ रही है। हाल ही में WHO के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अधानोम ने चेतावनी देते हुए लोगों को दूसरी महामारी के लिए तैयार रहने के लिए कहा है।

पूरी दुनिया में कोरोना की चपेट में 2.71 लोग आ चुके हैं

वहीं WHO का कहना है कि हेल्थ पॉलिसी (Health Policy) पर लोग अपने रूपये इन्वेस्ट (Invest) न करें। ऐसा करने से कोरोना वायरस जैसी स्थिति एक बार फिर से बन सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना की चपेट में 2.71 लोग आ चुके हैं। जिसमें 8.88 लाख लोग इसके चलते अपना दम तोड़ चुके हैं। तमाम कोशिशों के बाद भी यह खतरनाक वायरस को काबू में नहीं आ रहा है।

Also Read: Rhea Chakraborty: सुशांत की बॉडी में ड्रग्स और दवाई लेने से हो रहे थे ये रिएक्शन, रिया ने इस सवाल पर साध ली थी चुप्पी

पहले से ही इस तरह की सिच्यूएशन से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए

टेड्रोस ने बताया कि इतिहास में इस तरह की बीमारी पहले भी आ चुकी है। साल 1918-1919 में भी स्पैनिश फ्लू के चलते इस तरह की स्थिति पैदा हो गई थी। इस फ्लू के कारण पूरी दुनिया में तकरीबन 5 करोड़ की मौत हो गई थी। ऐसे में टेड्रोस का कहना है हमें पहले से ही इस तरह की सिच्यूएशन से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए।

Tags

Next Story