भारतीय मूल के अमेरिकी सर्जन ने किया कोरोना पीड़ित के फेफड़ों का सफल ट्रांसप्लांट

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते चारों तरफ निराशा ही फैली हुई है। भारत समेत दुनिया भर ज्यादातार देश कोरोना वायरस की परेशानी से जूझ रहे हैं। लाखों लोग इसके कारण दम तोड़ चुके हैं। इसी बीच भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर (Indian Origin Surgeon) ने एक कोरोना पीड़ित का दोनों फेफड़ों का सफल ट्रांसप्लांट किया है।
महामारी के बाद पहला ऑपरेशन था
बताया जा रहा है कि अमेरिका में एक महिला को कोरोना के कारण दोनों फेफड़े खराब हो गए थे। जिसकी जान भारतीय मूल के डॉक्टर अंकित भारत (Dr. Ankit Bharat) ने बचाई। आपको बताते चलें कि यह अमेरका में महामारी के बाद पहला ऑपरेशन था ,जो कि सफल रहा (Successful Transplant) । वहीं खबर है कि महिला को कोरोना से पहले कोई भी बीमारी नहीं थी। खबरों के अनुसार महिला की उम्र 20 साल की बताई जा रही है। महिला का यह ऑपरेशन शिकागो के नॉर्थ वेस्टर्न में तकरीबन 20 घंटे तक चला।
यह ऑपरेशन बाकी ऑपरेशन के मुकाबले ज्यादा मुश्किल था
डॉक्टर भारत का कहना है कि यह ऑपरेशन बाकी ऑपरेशन के मुकाबले ज्यादा मुश्किल था। इसके साथ ही यह काफी लंबा भी था। इसका कारण कोरोना वायरस था जिसकी वजह से महिला के दोनों फेफड़े खराब हो गए थे और यह दूसरे पार्ट के टिश्यू से चिपक गए थे।
Also Read: ये लाजवाब देसी नुस्खा बचाता हैं अनचाही प्रेगनेंसी से
कोरोना वायरस के चलते लंग्स काफी कमजोर हो गए
महिला का कोरोना वायरस के चलते लंग्स काफी कमजोर हो गए हैं, जिस वजह से महिला खुद से सांस भी नहीं ले पा रही है। जिस कारण उसे कुछ दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा जाएगा। महिला को अभी खुद से सांस लेने के लिए कुछ ताकत की जरूरत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS