भारत में आया कावासाकी बीमारी का मामला, जानें इस बीमारी के बारे में तमाम जानकारी

भारत में आया कावासाकी बीमारी का मामला, जानें इस बीमारी के बारे में तमाम जानकारी
X
हाल ही में भारत में एक 14 साल की बच्ची को कोरोना वायरस के साथ कावासाकी सिंड्रोम पाया गया है। आपको बता दें यह बीमारी भी कोरोना वायरस की तरह ही खतरनाक है। वहीं डॉक्टर्स अभी तक इस बारे में नहीं पता लगा पाए हैं कि इस बीमारी के होने का कारण क्या है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे मल्टीसिस्टम इंफ्लामेट्री सिंड्रोम यानी MIS-C भी कहा जाता है।

जहां देश अभी कोरोना महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ एक और बीमारी ने दस्तक दी है। हाल ही में भारत में एक 14 साल की बच्ची को कोरोना वायरस के साथ कावासाकी सिंड्रोम पाया गया है। आपको बता दें यह बीमारी भी कोरोना वायरस की तरह ही खतरनाक है। वहीं डॉक्टर्स अभी तक इस बारे में नहीं पता लगा पाए हैं कि इस बीमारी के होने का कारण क्या है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे मल्टीसिस्टम इंफ्लामेट्री सिंड्रोम यानी MIS-C भी कहा जाता है। जिन बच्चों में यह बीमारी देखी गई है। उनमें SARC-CoV-2 वायरस भी पाया गया है।

कावासाकी बीमारी क्या है?

यह बीमारी शरीर की रक्तवहिनियों से जुड़ी होती है। इसमें रक्तवाहिनी की दीवारों में सूजन होती है और यह सूजन हृदय तक रक्त पहुंचाने वाली धमनियों को कमजोर कर देती है। वहीं इसकी गंभीर होने पर मरीज में हार्ट फेल्यर या हार्ट अटैक होने के चांस बढ़ जाते हैं। कहा जा रहा है कि कावासाकी पहले हुए किसी वायरस के इंफेक्शन के रिएक्शन से होती है। आपको बता दें कि इस बीमारी का सबसे पहला मामला जापान में देखा गया था। वहीं भारत में भी इस बीमारी के कई केस सामने आ चुके हैं।

कावासाकी के लक्षण

- बुखार के साथ त्वचा पर चकत्ते दिखना

Also Read: करनी हैं तोंद अंदर तो पिएं चिया के बीज से बना यह ड्रिंक, मिलेंगे और भी कई फायदे

- चीभ का लाल होना

- लाल होंठ, हाथों और गले में सूजन

- आंखों का लाल होना

Tags

Next Story