एक बार जान लें रक्त दान कौन कर सकता है और कौन नहीं

रक्तदान ऐसा दान है जो दूसरे शख्स को जीवनदान दे सकता है। वो कुछ लोग रक्त दान करते वक्त काफी डरते हैं उन्हें लगता है कि रक्त दान करने से उन्हें नुकसान भी पहुंच सकता है। जबकि ऐसा नहीं होता है। आपको बता दें कि रक्तदान के वक्त बहुत सी सावधानी बरती जाती हैं। ताकि रक्त दान करने वाले को कोई नुकसान न पहुंचे। इसी बीच आज हम आपको रक्तदान से जुड़ी तमाम जानाकरी देने जा रहे हैं। जो हर रक्तदान वाले शख्स को पता होना चाहिए।
आइए सबसे पहले जानते हैं कि रक्तदान कौन कर सकता है
- 18 से 65 साल की बीच वाला स्वस्थ शख्स, जिसका वेट 45 किलो से ज्यादा और हेमोग्लोबिन 12.5 ग्राम से ज्यादा हो।
- एक बार ब्लड डोनेट करने के बाद 3 महीने के बाद फिर से रक्त दान किया जा सकता है।
-बल्ड डोनेट करने से पहले हल्का भोजन और एक पहले खूब सारा पानी पीना चाहिए।
-रक्तदान करने वक्त पेट भरा होना बहुत जरूरी है।
बल्ड डोनेशन में सिर्फ 1 यूनिट का खून लिया जाता है। 1 यूनिट में लगभग 1 पिंट (400-525 मिली लीटर) खून होता है। जिससे तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि O नेगेटिव वाला ब्लड ग्रुप युनिवर्सल डोनर कहलाता है। 0 नेगेटिव बल्ड ग्रुप के शख्स किसी भी ब्लड ग्रुप के शख्स को दिया जा सकता है। वहीं अगर किसी बच्चे को खून की कमी है और उसका ब्लड ग्रुप न पता हो तो उसे O नेगेटिव ब्लड ग्रुप का खून चढ़ाया जा सकता है।
ब्लड डोनेट कौन नहीं कर सकता
- पीरियड्स के समय महिलाएं
- ब्रेस्टफीडिंग करवाने वाली महिलाएं
-18 साल से कम उम्र के लोग
- 65 साल से ज्यादा उम्र के लोग
- जिनका 12 प्रतिशत से कम हेमोग्लोबिन स्तर हो
- 45 किलों से कम वजन के लोग
- किसी पुरानी बीमारी से पीड़ित लोग
- एचआईवी, सिफलिस हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी और मलेरिया जैसी बीमारियों से ग्रस्त लोग
Also Read: कफ सिरप सर्दी-खांसी से राहत दिलाता है कोरोना से नहीं, हो सकता है खतरा
किस ब्लड ग्रुप के लोग किसे कर सकते हैं ब्लड डोनेट
A पॉजटिव लोगः A+ और AB+
A नेगेटिव लोगः A-, A+, AB-, AB+
B पॉजटिव लोगः B+, AB+
B नेगेटिव लोगः B-, B+, AB-, AB+
O पॉजटिव लोगः O+, A+, B+, AB+
O नेगेटिव लोगः O-, O+, A-, A+, B-, B+, AB-, AB+
AB+ पॉजटिव लोगः A+
AB- नेगेटिव लोगः AB-, AB+
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS