कभी सोचा है कि क्यों पीरियड्स के शुरू के 2 दिन दर्द से होता है बुरा हाल, जानें इसपर एक्सपर्ट का क्या कहना है

कभी सोचा है कि क्यों पीरियड्स के शुरू के 2 दिन दर्द से होता है बुरा हाल, जानें इसपर एक्सपर्ट का क्या कहना है
X
पीरियड्स के शुरू के दो दिन महिलाओं को बहुत ही खतरनाक दर्द होता है। आपको बता दें कि बेहद दर्दनाक पीरियड्स को डिसमेनोरियल कहते हैं। कभी आपने सोचा है कि पीरियड्स के शुरू के दो दिन क्यों इतना दर्द होता है।

कुछ महिलाओं को पीरियड्स के दिनों में बिल्कुल भी तकलीफ नहीं होती है। तो वहीं कुछ महिलाओं का इस दौरान दर्द से बुरा हाल हो जाता है। वहीं पीरियड्स के शुरू के दो दिन महिलाओं को बहुत ही खतरनाक दर्द होता है। आपको बता दें कि बेहद दर्दनाक पीरियड्स को डिसमेनोरियल कहते हैं। कभी आपने सोचा है कि पीरियड्स के शुरू के दो दिन क्यों इतना दर्द होता है। इसी बीच एक्सपर्ट द्वारा बताए गए इसके पीछे का कारण आपको बताने जा रहे हैं।

इन महिलाओं में दर्दनाक पीरियड्स होने का खतरा ज्यादा होता है

- 20 साल से कम उम्र

- दर्दनाक पीरियड्स की फैमिली हिस्‍ट्री

- पीरियड्स के साथ हैवी ब्‍लीडिंग

- इर्रेगूलर पीरियड्स का सामना करना

-11 साल की उम्र में प्‍यूबर्टी का होना

Also Read: कब्ज के कारण रहते हैं परेशान तो अपनाएं ये जबरदस्त घरेलू उपाय, मिलेगी राहत

यह भी हो सकते हैं कारण

प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम - पीएमएस एक नॉर्मल सिच्यूएशन है जो पीरियड्स शुरू होने से 1 से 2 हफ्ते पहले होने वाले बॉडी में हार्मोनल चैंज के कारण होती है।

एंडोमेट्रियोसिस - इसमें यूट्रस के अस्तर से सेल्‍स बॉडी के अन्य भागों में बढ़ते हैं, आमतौर पर फैलोपियन ट्यूब, ओवरीज या टिश्‍यु में पेल्विस की परत होती है।

यूट्रस में फाइब्रॉएड - फाइब्रॉएड गैर-ट्यूमर्स ट्यूमर हैं जो यूट्रस पर प्रेशर डालते हैं या असामान्य पीरियड्स और दर्द का कारण बनते हैं।

Tags

Next Story