Pfizer Vaccine के नजर आ रहे हैं साइड इफेक्ट, कई लोगों को हुआ आधे चेहरे का लकवा

कई देशों में टीकाकरण शुरू हो चुका है। वहीं वैक्सीन के नए नए साइड इफैक्ट के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में लोगों के मन में तरह तरह के सवाल आ रहे हैं। हाल ही में फाइजर वैक्सीन के साइड ता चौंका देने वाला केस देखने को मिला है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद कई लोगों को आधे चेहरे में लकवा हुआ है। अभी तक इसका कोई भी स्पष्ट कारण नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार आधे चेहरे का लकवा हुआ लोगों को अभी वैक्सीन की दूसरी डोज देना बाकी है। ऐसे में स्वास्थ मंत्रालय ने सलाह देते हुए कहा है कि अभी इन लोगों के ठीक होने के बाद ही दूसरी डोज दें। वहीं एक मरीज का कहना है कि 28 घंटे तक उसे यह परेशानी रही लेकिन बाद में वे पूरी तरह ठीक नहीं हुआ।
Also Read: सेहत का खजाना होता है अंगूर, हर किसी को पता होना चाहिए इसके फायदे
इससे पहले भी फाइजर वैक्सीन के ट्रायल के समय 4 वॉलंटियर्स में फेशियल नर्व पैरालिसिस की दिक्कत देखने को मिली थी। जिसकी वजह से ब्रिटेन मेडिसिन रेगुलेटर ने चेतावनी जारी की थी। इसके अलावा फाइजर वैक्सीन नॉर्वे में 23 पीड़ितों की मौत के मामले भी सामने आए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS