पीरियड्स सिर्फ प्रेग्नेंसी के वजह से ही नहीं बल्कि इन कारणों की वजह से भी होते हैं मिस

पीरियड्स सिर्फ प्रेग्नेंसी के वजह से ही नहीं बल्कि इन कारणों की वजह से भी होते हैं मिस
X
पीरियड्स मिस होते ही सबसे पहले दिमाग में बस प्रेग्नेंसी का ही ख्याल आता है। जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आपको बता दें कि पीरियड्स मिस होने की कई सारी वजह होती हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि प्रेग्नेंसी की वजह से ही आपके पीरियड्स मिस हो।

महिलाओं को पीरियड्स के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पीरियड्स में कितनी ही दिक्कत क्यों न हो लेकिन पीरियड्स मिस होते ही हर महिला को चिंता होनी शुरू हो जाती है। वहीं पीरियड्स मिस होते ही सबसे पहले दिमाग में बस प्रेग्नेंसी का ही ख्याल आता है। जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आपको बता दें कि पीरियड्स मिस होने की कई सारी वजह होती हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि प्रेग्नेंसी की वजह से ही आपके पीरियड्स मिस हो। इस बीच आज हम आपको पीरियड्स मिस होने के कई कारण बताएंगे। तो आइए जानते हैं कि क्या कारण हैं पीरियड्स मिस होने के।

स्ट्रेस लेना

जब आप जरूरत से ज्यादा स्टेस लेती हैं तो इसका असर आपके हॉर्मोन्स पर पड़ता है। जिसके कारण 2 मेन्सटूअल साइकिल के बीच गैप बढ़ जाता है। आपको बता दें कि ब्रेन का हिस्सा हाइपोथैलमस जो पीरियड्स को रेग्युलेट करने के लिए जिम्मेदार होता है उस पर भी स्ट्रेस की वजह से हॉर्मोन्स में होने वाला बदलाव का असर पड़ता है।

Also Read: महिलाओं को Periods से पहले क्यों होता है White Discharge, जानें इसके कारण और घरेलू इलाज

डायबिटीज

अगर आप डायबिटीज या थायरॉइड की मरीज हैं तो आपके पीरियड्स मिस हो सकते हैं। थायरॉइड की वजह से आपका पीरियड्स बेहद हल्का, हद से ज्यादा या फिर अनियमित- कुछ भी हो सकता है। यहां तक की इस बीमारी की वजह से कई महीनों तक आपका पीरियड्स बंद हो सकता है और इस सिचुएशन को अमेनोरिया कहते हैं।

गर्भ निरोधक गोलियां खाना

जब आप अनचाही प्रेग्नेंसी रोकने के लिए पिल्स लेती हैं तो इस कारण भी आपके पीरियड्स Irregular हो जाते हैं। अगर आप एक्सटेंडेड-साइकल बर्थ कंट्रोल पिल्स का सेवन करती हैं तो आपके पीरियड्स अनियमित हो सकते हैं।

PCOD या PCOS

जिन महिलाओं को पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओडी) की दिक्कत होती है तो उनके पीरियड्स मिस होने के चांस होते हैं। ऐसे में आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

Tags

Next Story