हर दिन ब्रश करने से इतने प्रतिशत कम हो जाता है कैंसर का खतरा, रिसर्च में हुआ खुलासा

आज के दौर में कैंसर (Cancer Patients) के मरीजों की संख्या पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ती जा रही है। यह इतनी घातक बीमारी है कि इसकी वजह से 60 प्रतिशत मरीजों की मौत हो जाती है। वहीं अगर आप डेली ब्रश (Teeth Brush) करते हैं तो मुंह और पेट के कैंसर से काफी हद तक बचे रह सकते हैं। दरअसल, मसूड़ों से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे लोगों को कैंसर होने का खतरा 52 प्रतिशत तक अधिक हो सकता है। यह दावा हार्वर्ड टीएच स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के शोधकर्ताओं ने किया है। शोधकर्ताओं के अनुसार, ये नतीजे लगातार 20 साल तक हुए रिसर्च के बाद सामने आए हैं।
20 साल की रिसर्च में हुआ खुलासा
शोधकर्ताओं के अनुसार, ऐसे लोग जिनमें मसूड़ों की बीमारी का इतिहास रहा है, उनमें ईसोफेगल और गैस्ट्रिक कैंसर होने का खतरा 52 प्रतिशत ज्यादा रहता है। शोध के नतीजे बताते हैं कि जिन लोगों के दांत गिर चुके हैं, वो कैंसर के लिए हाई रिस्क में होते हैं। इतना ही नहीं 22 से 28 साल तक की उम्र के लोगों में ईसोफेगल कैंसर के 199 और गैस्ट्रिक कैंसर के 238 मामलों का अध्ययन किया। अध्ययन में सामने आया कि मसूड़ों की बीमारी होने पर 43 प्रतिशत ईसोफेगल कैंसर के और 52 प्रतिशत गैस्ट्रिक कैंसर का अधिक खतरा रहता है। शोधकर्ताओं का दावा है कि जिन लोगों ने अपने एक या दो दांत खो दिए थे, उनमें ईसोफेगल कैंसर का खतरा 42 प्रतिशत और गैस्ट्रिक कैंसर का खतरा 33 प्रतिशत ज्यादा था।
यह बैक्टीरिया बन सकता है कैंसर की वजह
शोधकर्ताओं के अनुसार, इसकी वजह मुंह में पाया जाने वाला टेनेरेला फॉसेथिया और पॉरफायरोमोनाज जिंजिवेलिस बैक्टीरिया हो सकता है। इन बैक्टीरिया के पनपने का अन्य कारण दांतों की सफाई ना होना और मसूड़ों की बीमारी हो सकती है। अमेरिकी शोधकर्ताओं ने पिछले साल एक शोध में दावा किया था कि मसूड़ों की समस्या होने पर भविष्य में अल्जाइमर होने का खतरा भी बढ़ सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS