Research: अगर आपको भी है बार-बार कॉफी पीने की आदत तो नहीं रहेगा इस बड़ी बीमारी का खतरा

Research: अगर आपको भी है बार-बार कॉफी पीने की आदत तो नहीं रहेगा इस बड़ी बीमारी का खतरा
X
अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिनकी सुबह बिना हॉट कॉफी (Hot Coffee) के नहीं होती है, तो ऐसे लोगों के लिए हमारे पास एक अच्छी खबर है। एक रिसर्च के मुताबिक, जो लोग ज्यादा कॉफी (Coffee) का सेवन करते हैं, उनमें अल्जाइमर (Alzheimer) होने का खतरा कम होता है। यह रिसर्च फ्रंटियर्स इन एजिंग न्यूरोसाइंस जर्नल' में पब्लिश हुआ है।

अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिनकी सुबह बिना हॉट कॉफी (Hot Coffee) के नहीं होती है, तो ऐसे लोगों के लिए हमारे पास एक अच्छी खबर है। एक रिसर्च के मुताबिक, जो लोग ज्यादा कॉफी (Coffee) का सेवन करते हैं, उनमें अल्जाइमर (Alzheimer) होने का खतरा कम होता है। यह रिसर्च फ्रंटियर्स इन एजिंग न्यूरोसाइंस जर्नल' में पब्लिश हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडिथ कोवान यूनिवर्सिटी (ECU) के शोधकर्ताओं ने किया। जिसमें 200 से अधिक ऑस्ट्रेलियाई लोगों को शामिल किया गया। जिसमें पाया गया कि जो लोग ज्यादा कॉफी का सेवन करते हैं, उनमें अल्जाइमर होने का रिस्क कम होता है और उनमें से किसी को भी स्मृति हानि (Memory Loss) की कोई परेशानी नहीं थी। विशेषज्ञ डॉ सामंथा गार्डनर ने कहा कि यह स्टडी कॉफी और अल्जाइमर रोग से संबंधित कई महत्वपूर्ण मार्करों के बीच संबंध दिखाते हैं।

डॉ सामंथा ने कहा "हमने पाया कि रिसर्च में भाग लेने वालों को कोई स्मृति हानि नहीं थी और अध्ययन की शुरुआत में उच्च कॉफी खपत के साथ हल्के संज्ञानात्मक हानि में संक्रमण का कम रिस्क था। ''उन्होंने कहा कि अधिक कॉफी का सेवन भी मस्तिष्क में अमाइलॉइड प्रोटीन के संचय को धीमा करने से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है, जो अल्जाइमर रोग के विकास का एक प्रमुख कारक है।''

हालांकि डॉ गार्डनर ने यह भी सपस्ट किया कि इस विषय में और शोध की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि स्टडी काफी उत्साहजनक थी क्योंकि इससे संकेत मिलता है कि कॉफी पीना अल्जाइमर रोग की शुरुआत में देरी में मदद करने का एक आसान तरीका हो सकता है।


Tags

Next Story