Shahnaz Hussain Beauty Tips : शहनाज हुसैन ने बताया नुस्खा, घर पर ऐसे बनाएं त्वचा को चमकदार

Shahnaz Hussain Beauty Tips : अपनी त्वचा को कोमल और चमकदार बनाना बहुत कठिन नहीं है। आप कुछ घरेलू उपायों को आजमाकर चमकदार त्वचा पा सकती हैं। शहनाज हुसैन ने चेहरे को चमकदार बनाने के लिए बताए हैं ये ब्यूटी टिप्स।
-गुलाब और शहद का मिश्रण त्वचा की गहराई तक सफाई करता है। यह त्वचा के लिए एक बेहतरीन टॉनिक का भी काम करता है।
-शहद को रोजाना त्वचा पर लगाने से त्वचा चमकदार और कोमल हो जाती है। यह त्वचा में पानी की कमी नहीं होने देता और त्वचा को सूर्य की तेज किरणों से बचाता है।
-शहद और दूध का मिश्रण नियमित लगाने से तैलीय त्वचा को लाभ होता है। चेहरे पर शहद के नियमित उपयोग से कील- मुंहासों को रोकने में मदद मिलती है।
-रात को सोने से पहले पूरे शरीर पर मॉयश्चराइजर लगाने से त्वचा की नमी बनी रहेगी और सुबह त्वचा खिंची-खिंची-सी नहीं लगेगी।
-सोने से पहले दूध में हल्दी डाल कर पीने से त्वचा में निखार आता है, खून साफ होता है और विषैले पदार्थ बाहर आ जाते हैं। -कील-मुंहासों से लड़ने में टी ट्री ऑयल सबसे कारगर माना जाता है। टी ट्री ऑयल को कॉटन पैड पर लगा कर चेहरे पर लगाने से कील मुंहासे दूर हो जाते हैं।
- तरबूज का जूस एक अच्छा स्किन टोनर है, रूखेपन को भी कम करता है। यह त्वचा को ताजगी देता है और कोमल बनाता है। इसका रस चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं और फिर पानी से धो लें।
- केला, सेब, पपीता और संतरा जैसे फलों के गूदे को मिक्स कर फ्रूट मास्क बना कर चेहरे पर लगाएं। 30 मिनट के बाद चेहरे को धो लें। इससे चेहरे को ठंडक पहुंचेगी, डेड स्किन साफ होगी और सन टैनिंग मिटेगी। यह सभी तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS