ये सुपर वैक्सीन कोरोना समेत कई बड़ी बीमारियों से बचाने में करेगी मदद, जिंदगी भर नहीं होगी कोई बीमारी

ये सुपर वैक्सीन कोरोना समेत कई बड़ी बीमारियों से बचाने में करेगी मदद, जिंदगी भर नहीं होगी कोई बीमारी
X
कोरोना महामारी से बचने के लिए पूरे देश में वैक्सीनेशन का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। वहीं कोरोना वैक्सीन को लेकर नई रिसर्च सामने आ रही हैं। हाल ही में स्टैंडफोर्ड के साइंटिस्ट ने दावा किया है कि वो सुपरहीरो वैक्सीन बना रहे हैं। ओलंपिक एथलीट्स के डीएनए के यूज बनी ये वैक्सीन लोगों को सुपरहीरो जैसी इम्यूनिटी देगी।

कोरोना महामारी से बचने के लिए पूरे देश में वैक्सीनेशन का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। वहीं कोरोना वैक्सीन को लेकर नई रिसर्च सामने आ रही हैं। हाल ही में स्टैंडफोर्ड के साइंटिस्ट ने दावा किया है कि वो सुपरहीरो वैक्सीन बना रहे हैं। ओलंपिक एथलीट्स के डीएनए के यूज बनी ये वैक्सीन लोगों को सुपरहीरो जैसी इम्यूनिटी देगी।

एक्सपर्ट का मानना है कि एक बार ये वैक्सीन लग जाने के हाद इंसान की मौत से टॉप 3 कारणों से सुरक्षा मिलती रहेगी। यह वैक्सीन इंसान को दिल की बीमारी, स्ट्रोक और एल्ज़ाइमर से बचाने में मदद करेगी। इसके साथ ही यह लिवर में होने वाली बीमारियों से भी बचाएगी। बताया जा रहा है कि सुपरहीरो वैक्सीन इंसान को लंबी जिंदगी जीने में मदद करेगी। वहीं बुढ़ापे तक उसे किसी जानलेवा बीमारी का खतरा नहीं होगा।

प्रोफेसर युआन एश्ले के मुताबिक, इसके लिए ओलपिंक एथसीट्स की आदर्श सेल्स का यूज किया जाएगा, क्योंकि उनकी इम्यूनिटी ज्यादा मजबूत होती है। जिनोमिक मेडिसिन के माध्यम से हो पाया है। आपको बता दें कि इसके लिए सालों से काम चल रहा था।

वहीं युआन ने बताया है कि जेनेटिक इंजनियरिंग के माध्यम से आने वाले समय में लोगों की जींस को भी रिपेयक किया जा सकेगा। इसकी मदद से DNA भी बदले जा सकते हैं। यह इंसान को जिंदगीभर गंभीर बीमारी से बचाने में मदद करेगा। आपको बता दें कि इस वैक्सनी को बाजार में आने में अभी 10 साल लग सकते हैं।

Tags

Next Story