Test During Pregnancy: प्रेग्नेंसी में जरूर करवाना चाहिए ये टेस्ट, होता है मां और शिशु के लिए बहुत जरूरी

Test During Pregnancy: महिलाओं को गर्भवस्था में अपनी सेहत का बहुत ही खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। इस वक्त महिला को सही डाइट और एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है। वहीं प्रेग्नेंट महिला के लिए डेली रूटीन चेकअप भी जरूरी होते हैं। आपको बता दें कि प्रेग्नेंट महिला के लिए जरूरी चेकअप में NIPT Test भी शामिल है। यह टेस्ट महिला और उसके पेट में पर रहे बच्चे के लिए भी जरूरी होता है।
NIPT Test क्या है?
NIPT (Noninvasive Prenatal Testing) द्वारा जेनेटिक बीमारियों का पता लगता है। इससे यह पता चलता है कि शिशु को जेनेटिक बीमारी होने का कितना खतरा है या उसे कोई विकार तो नहीं है। कंसीव करने के कुछ दिनों बाद बच्चे का डीएनए मां के ब्लड में मिलना स्टार्ट हो जाता है। जिसकी मदद से इसका टेस्ट किया जा सकता है।
यह टेस्ट किस सिंड्रोम को चेक करता है
- एडवर्ड्स सिंड्रोम
- डाउन सिंड्रोम
- टर्नर सिंड्रोम
- पटाऊ सिंड्रोम
इस टेस्ट का क्या प्रोसेस है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डॉक्टर्स खास अल्ट्रासाउंड स्कैन के जरिए फ्लूयड को चेक करते हैं। जो शिशु के सिर के पीछे होता है। फिर डुअल मार्कर, कम्बाइन टेस्ट होता है। जो बीमारी की एकदम सही रिपोर्ट देता है।
किस समय करवाएं यह टेस्ट
- अगर प्रेग्नेंट महिला की उम्र 30 साल से ज्यादा हो
Also Read: डायबिटीज की तरह इस बीमारी से ग्रस्त लोगों को भी है COVID-19 का खतरा
- फर्स्ट प्रेगनेंसी में शिशु को डाउन सिंड्रोम होना
- परिवार में किसी को जेनेटिक प्रॉब्लम होने पर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS