Influenza Virus: बच्चों में बढ़ा इन्फ्लुएंजा वायरस होने का खतरा, WHO ने बताई ये तीन जरूरी बातें

Influenza Virus: पिछले कुछ दिनों पहले देशभर में एच3एन2 इन्फ्लुएंजा वायरस के मामले बढ़ रहे थे। यह एक तरीके का वायरस है, जो मुख्य रूप से बच्चों की सांस की नली पर असर करता है। इन्फ्लुएंजा के लक्षण कई बार गंभीर रूप धारण कर लेते हैं। इसकी वजह से कई बार बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है। इन्फ्लुएंजा वायरस का समय पर न पता चलने के कारण मरीज की जान भी चली जाती है। चलिए जानते हैं बच्चों में इन्फ्लुएंजा वायरस के लक्षण जैसे खांसी होना, नांक बंद, शरीर में दर्द, गले में दर्द, ठंड लगना, सिर दर्द, थकान, पेट खराब, उल्टियां आदि से बचाने के लिए क्या करना चाहिए।
बच्चों को इन्फ्लुएंजा के प्रति जागरूक करें
साल 2019 में आए कोरोना के बाद से कई वायरसों की चपेट में आने का खतरा बढ़ गया है। देश में जब इस तरह की बीमारियां फैलती हैं, तो इस स्थिति में बच्चों में इन्फ्लुएंजा के लक्षणों के बारे में जागरूक करना अति आवश्यक है। अगर आपमें भी इसके लक्षण दिखाई देते हैं, तो डॉक्टर के पास जाकर तुरंत टेस्ट करवाएं। हालांकि, इन्फ्लुएंजा वायरस से बचने के लिए टीके उपलब्ध हैं। इस वायरस से बचने के लिए आवश्यक है कि बच्चे को साफ रखें और घर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।
इन्फ्लुएंजा होने के क्या हैं कारण
बच्चे और बड़ों में इन्फ्लुएंजा वायरस होने का जिम्मेदार तापमान में आए उतार-चढ़ाव को ठहराया जाता है। मगर, कई लोग इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं। इन्फ्लुएंजा के लक्षण बच्चों में भले ही मौसम में आए परिवर्तन के कारण आए हो, लेकिन उन्हें अनदेखा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि ये वायरस होने का संकेत देते हैं। जब भी मौसम में बदलाव आता है, तो वायरस से संक्रमित होने का खतरा अधिक बढ़ जाता है। इस मौसम में ही बच्चे वायरस से संक्रमित होते हैं। इसलिए सितंबर और नवंबर के महीने को भारत में फ्लू सीजन कहा जाता है। सभी बच्चों के माता-पिता उनको वायरस से बचाने के लिए उनकी खास देखभाल करते हैं।
इन्फ्लुएंजा वायरस में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को फ्लू की वजह से अस्पताल में एडमिट कराने की संभावना 7 प्रतिशत अधिक होती है। बच्चों को फ्लू में कम से कम ठीक होने में 8 से 10 दिन का समय लगता है।
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने दी जानकारी
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इन्फ्लुएंजा वायरस से बचने के लिए एकस्पर्ट्स ने 3 सुझाव दिए हैं। जिनकी मदद से हम वायरस के संक्रमण से बच सकते हैं।
वैक्सीन जरूर लगवाएं
इन्फ्लुएंजा वायरस से बचने के लिए सबसे पहले बच्चों को वैक्सीन जरूर लगवाएं। नहीं, तो आप वायरस की चपेट में आ जाएंगे। इस बात का आपको पता नहीं लग पाएगा।
साफ-सफाई का ध्यान रखें
वायरस से बचने के लिए बच्चों को साफ रखें और घर में साफ-सफाई का ध्यान रखें। दरअसल, गंदगी होने के कारण फ्लू की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।
इन्फ्लुएंजा होने पर बच्चों को स्कूल न भेजें
बच्चे में इन्फ्लुएंजा के लक्षण दिख रहे हैं, तो स्कूल न भेजें और बाहर अन्य बच्चों के साथ न खेलने दें। ऐसा करने से बच्चों की तबीयत खराब हो सकती है।
ये भी पढ़ें:- Snoring Side Effects: लेते हैं खर्राटे... तो हो सकता है कैंसर
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS